Indore News: मकर संक्रांति के मौके पर देश भर में पतंग उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. गुजरात का पतंग उत्सव देश भर में मशहूर है. मध्यप्रदेश और इंदौर की पतंगबाजी भी कम मशहूर नहीं है. मकर संक्रांति का त्योहार आते ही पतंगों के बाजार सजने लगे हैं. इंदौर के काछी मोहल्ले में पतंगों का बाजार सज चुका है. वर्षों पुराने बाजार से लोग आकर पतंग खरीद रहे हैं. मकर संक्रांति को गिल्ली, डंडे और पतंगबाजी का त्योहार भी कहा जाता है.
पीएम मोदी की फोटो वाली पतंग का क्रेज
इंदौर के बाजार में कई तरह के रंग बिरंगे पतंगे उपलब्ध हैं. बच्चों और बड़ों के लिए अलग पतंग रखी गई है. पन्नी और कागज की पतंगे पतंगबाजी के लिए बेची जा रही हैं. पतंग का व्यापार करने वाले मो.सईद का कहना है कि इस वर्ष पतंगबाजी को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. बाजार में मुख्य तौर पर अलग-अलग स्टिकरों की पतंगों की काफी मांग है. पतंग खरीदने आए लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है.
पतंग के माध्यम से टीकाकरण का संदेश
व्यापारियों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग काफी डिमांड में है. इस बार पतंग के माध्यम से निशुल्क टीकाकरण अभियान पर जागरुक करने का भी काम किया जा रहा है. लोग इन पतंगों को काफी पसंद कर रहे हैं. शासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों में नायलॉन के धागे की बिक्री पर भी रोक लगी हुई है. व्यापारियों की मानें तो इस बार सूती धागे का ही विक्रय किया जा रहा है. नायलॉन के धागे का विक्रय नहीं किया जा रहा है. नायलॉन के धागे की वजह से कई बार आसमान में उड़ने वाले पक्षी घायल हो जाते हैं और कई तरह की परेशानियां भी सामने आती हैं. ऐसे में लोग सूती धागे से पतंगबाजी का आनंद लेने आ रहे हैं.
Covid In India: पिछले 8 दिनों में छह गुणा बढ़े कोरोना के मामले, सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये राज्य
क्यों क्रैश हुआ था CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर? जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा