Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में शिक्षा मंत्री के विरोध में लगे पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा 26 जनवरी पर किए गए ट्वीट के बाद इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री को शहर में नहीं घुसने की चेतावनी दी है.
Indore News: इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री मोहन यादव को शहर में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में शिक्षा मंत्री के शिक्षा की बड़े मन्दिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर मोहन यादव के द्वारा किए गए ट्वीट पर उनसे माफी मांगने की मांग की है उन्हें शहर में नहीं घुसने देने के पोस्टर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए हैं.
26 जनवरी के ट्वीट पर हो रहा विवाद
दरअसल मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा 26 जनवरी पर किए गए ट्वीट के बाद प्रदेश की राजनीति पारा बढ़ गई है लगातार डॉक्टर मोहन यादव के ट्वीट का विरोध कांग्रेस कर रही है. वही इंदौर में भी कांग्रेस ने अब चेतावनी जारी कर डॉक्टर मोहन यादव को शहर में नहीं घुसने देने की बात कही है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर लगाए गए पोस्टरों में डॉ मोहन यादव से मांग की है कि वे देश के राष्ट्रपति और पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणियों को लेकर माफी मांगे अगर मंत्री द्वारा माफी नहीं मांगी जाती है तो उस स्थिति में कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि उन्हें इन्दौर शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा. चेतावनी के पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बाहर लगाए गए हैं.
मुख्यमंत्री को करें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त
कांग्रेस के शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के अनुसार बीजेपी के मंत्रियों की टीआरपी में आने के लिए होड़ मची हुई है इसीलिए वे इस तरह के ट्वीट कर रहे हैं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री जो कि कई छात्रों के खुद आदर्श होते हैं वह इस तरह के ट्वीट कर देश के राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री को उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को अपने इस ट्वीट पर माफी मांगना चाहिए अन्यथा उन्हें शहर में किसी भी आयोजन में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-