Indore News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजजतीय गौरव दिवस जम्बूरी मैदान पर सोमवार को मनाया जाएगा. वहीं एक दिन पहले आयोजन की एक झलक इंदौर के चिमन बाग मैदान में देखने को मिली. दरअसल, इंदौर संभाग के आठ जिलों से करीब 50 जनजातीय समुदाय के लोग भोपाल पहुंचेंगे, लेकिन इसके पहले ही इंदौर में रंगारंग तरीके से जनजाति गौरव दिवस मनाया गया. दरअसल, इंदौर से भोपाल रवाना होने के पहले खरगोन सहित अन्य जिलों से आने वाले आदिवासी समुदाय के लोगो की इंदौर में रुकने की व्यवस्था की गई है.
इंदौर में हुआ कार्यक्रम
मुख्य आयोजन से पहले इंदौर में प्रसिद्ध आदिवासी और निमाड़ी गायक आंनदीलाल भावेल की मौजूदगी में इंदौर के चिमनबाग में एक बड़ा आयोजन रखा गया. जिसमें बड़ी संख्या जनजातीय समुदाय से जुड़े लोग शामिल हुए और उन्होंने पारंपरिक गीतों पर अपनी वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने आदिवासियों का निमाड़ी गानों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी. जिसे देखने के बाद लग रहा था कि जब इंदौर के आयोजन में उत्सवी माहौल है तो भोपाल में आदिवासी समुदाय के आराध्य भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर किया जाने आयोजन कितना वृहद पैमाने पर होगा. जिसमें खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.
स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को किया याद
इंदौर के चिमन बाग मैदान पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय से जुड़े लोग शामिल हुए और देश के हर हिस्से में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के योगदान की स्मृतियों को याद किया गया. इस दौरान जनजति विकास मंच इंदौर के पुंजलाल निनामा ने बताया कि बताया कि संपूर्ण राष्ट्र में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसका मुख्य आयोजन भोपाल में होना है.
बीजेपी विधायक समेत कई लोग हुए शामिल
आयोजन में क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की बधाई शुभकामनाएं जनजाति समुदाय को दी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुप्रसिद्ध आदिवासी गायक आनंदीलाल भावेल द्वारा गानों आकर्षक प्रस्तुति भी दी गई. वहीं उन्होंने बताया कि देश के पीएम प्रदेश के सीएम की पहल से पूरा जनजाति समाज खुश है.
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh News: आज आदिवासी गौरव दिवस, सम्मेलन में पीएम मोदी करेंगे शिरकत