Indore News: मध्यप्रदेश के इन्दौर में भले ही कमिश्नरी प्रणाली लागू कर सख्ती से कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं बावजूद इसके जमीनी हकीकत कुछ और है. इन्दौर में अपराध पर लगाम लगता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह रहवासियों और नशेड़ियों में लाठी और पत्थरों से जमकर हमला हो रहा है. मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों के आतंक से परेशान रहवासियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाने की मांग की.


बदमाशों के आतंक से बचाने के लिए सड़क पर प्रदर्शन 


लोगों की शिकायत है कि इन्दौर के पश्चिम क्षेत्र में बदमाश लगातार आतंक मचा रहे हैं. मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामबली नगर में बदमाशों ने मंगलवार एक घर में जमकर पथराव किया. घटना की शिकायत पुलिस में कराई गई लेकिन कार्रवाई होता ना देख आज दोपहर महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में बदमाश नशा करने के बाद काफी आतंक मचाते हैं. बदमाशों के डर से महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई और क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाने की मांग की. मौके पर पहुंचे मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों पर कार्रवाई की जा चुकी है और आने वाले समय में मामले की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा दिल्ली तलब, राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष इस्तीफे पर अड़ा


UP Election 2022: यूपी में कितनी आसान है सीएम योगी की राह? क्या 'BM' वोट हासिल करना बनेगी बड़ी चुनौती?