MP News: 'पीएम मोदी को हराने नहीं, भारत की तिजोरी लूटने एक मंच पर..' विपक्ष की बैठक पर बोलीं स्मृति ईरानी
Smriti Irani on Opposition Party Meeting: बिहार की राजधानी पटना में कई विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के सिलसिले में बैठक की. इस बैठक के बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर है.
MP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को इंदौर पहुंची. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र इंदौर की बीजेपी इकाई द्वारा प्रबुद्धजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को हराने के लिए एकजुट नहीं हो रहे बल्कि उनके निशाने पर भारत की तिजोरी है. स्मृति ने कहा कि इस तिजोरी को लूटने के लिए सब एक मंच पर एक साथ आए हैं. स्मृति ईरानी ने यह बात पटना में विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक के सिलसिले में कही.
कार्यक्रम के मंच पर स्मृति ईरानी ने कहा है कि विपक्ष के सभी दल पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं देश की जनता को हराना चाहते हैं और वे इस देश की जनता को लूटना चाह रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को इंदौर पहुंचीं. 2 घंटे देरी से इंदौर पहुंचने पर स्मृति ने सबसे पहले सभी लोगों से माफी मांगी. उन्होंने बताया कि उनका विमान 2 घंटे लेट था इसलिए वह इंदौर समय पर नहीं पहुंच सकीं. यहां इंदौर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने प्रबुद्धजनों से चर्चा की. इसमें वे महिलाएं शामिल थीं जो या तो उद्योगपति हैं या समाज के किसी ना किसी क्षेत्र में आम लोगों के लिए काम कर रही हैं या समाज सेवा कर रही है. स्मृति ईरानी ने इन सभी से चर्चा करते हुए उनके प्रश्नों के जवाब दिए.
स्मृति ईरानी ने इंदौर के लोगों से की यह अपील
इंदौर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने देश की व्यवस्था को सुधारने के लिए मौजूद लोगों से सलाह भी मांगी. उन्होंने इंदौर के लोगों से कहा कि देश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए वे आगे आएं और सरकार को सलाह दें. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने कहा है कि इंदौर स्वच्छता में पूरी दुनिया में नाम कमा चुका है. इसी के साथ उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम भी कर रहा है. स्मृति ईरानी ने कहा है कि यहां पर विकास की तेज रफ्तार पूरी दुनिया को नई दिशा दे सकती है. इस कार्यक्रम में बीजेपी से जुड़े कई वरीष्ठ नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Watch: बड़वानी में धर्मांतरण को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- 'यहां घूम रहे वलीउल्लाह टाइप के लोगों को...'