Indore News: आधुनिकता का ये दौर सोशल मीडिया का है, जहां हर कोई व्यक्ति अपनी क्रिएटिविटी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना चाहता है. लेकिन कभी-कभी ये शौक महंगा भी पड़ सकता है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इंस्ट्राग्राम पर वीडियो डालने के लिए एक नाबालिग बच्चे को फांसी लगाने का नाटक करना महंगा पड़ गया. हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हैरान करने वाला मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के कबीटखेड़ी स्थित दाहिया कॉलोनी का है.


बच्चों के हाथ में मोबाइल थमानेवाले परिजन सावधान!


16 वर्षीय आदित्य नायक आए दिन अपनी क्रिएटिविटी का वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करता था. 13 दिसंबर को आदित्य का परिवार विवाह समारोह में शामिल होने जावरा और छोटा भाई कोचिंग गया हुआ था. इसी दौरान आदित्य दोस्तों के साथ फांसी लगाने के नाटक का वीडियो बना रहा था. अचानक फंदा टाइट हुआ और उसका पैर स्टूल से खिसक गया जिससे आदित्य की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के पिता देवीलाल ने बताया कि बच्चा कक्षा दसवीं का विद्यार्थी था और पढ़ने में भी होशियार था. हादसे के बाद हीरा नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार के मुताबिक खेल- खेल में बच्चा फांसी लगाने के नाटक कर रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हुई है. हालांकि उन्होंने इस बात से प्रारम्भिक तौर पर इंकार किया है कि बच्चा वीडियो बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये घटना उन माता-पिता के लिए भी सबक है जो अपने छोटे बच्चों को वीडियो बनाने के लिए मोबाइल हाथ में थमा देते हैं. 


WATCH: अखिलेश यादव के बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, कहा- उन्हें बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए


3 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कब आएगी Covid-19 Vaccine? अदार पूनावाला ने कही बड़ी बात