Indore Tea News: इन्दौर पर्यावरण मे लगातार बढ़ रहे प्रदुषण के कारण सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है. जिसके बाद इंदौर के एक चाय वाले ने इसका विकल्प खोज लिया है. जहां दुकानदार ने ऐसे गिलास में चाय देना शुरू किया है जो पूरी तरह से शुद्ध है. यह चाय का गिलास सोयाबीन और चावल से बनाया गया है. साथ ही इस गिलास की खासियत ये है कि लोग इसमें चाय पिने के साथ-साथ इसे खा भी सकते हैं.
नहीं है कोई साइड इफेक्ट
इंदौर के गोमटगिरी आश्रम के पास पूनम रेस्टोरेंट के नाम से चाय की एक छोटा सा होटल है. जहां यह चाय मिल रही है. इसके संचालक विनोद कुमार राउका ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और चाय के डिस्पोजल ग्लास के बैन होने के बाद वे अपने ग्राहकों को मात्र 20 रुपये में एक ऐसी चाय पिलाते है. जिसे पीने के साथ-साथ उसके ग्लास को खाया जाता है. जो चाय के साथ बिस्किट खाने का आनंद देता हैं. ये पूरी तरह से शुद्ध है ओर इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है.
सैकड़ो लोग आते हैं चाय की चुक्सी लेने
चाय के इस छोटे से रेस्टोरेंट मे प्रतिदिन सैकड़ो लोगों इनकी चाय की चुस्की लेते हैं. ग्राहक विपुल कुमार जैन ने बताया कि उन्हें चाय पिलाने का ये तरीका काफ़ी पसंद आया है. इसके कारण जो सिंगल यूज डिस्पोजल ग्लास से पर्यावरण में जो प्रदुषण फ़ैल रहा था वो नहीं होगा. साथ ही इन गिलास को बनाने के लिए मेक इन इंडिया से जुड़ कर लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.