Indore News: सावधान इंडिया की एक्ट्रेस के साथ इंदौर में हुई लूट, पुलिस पर उठे सवाल
Indore News: टीवी एक्ट्रेस पूनम यादव उर्फ चाहत सिंह के साथ इंदौर में 22 नवंबर की रात को घर लौटते वक्त लूट की वारदात हो गई है, जिसकी रिपोर्ट लिखाने में टीवी एक्ट्रेस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
Robbery in Indore with TV Actress: अपनी अदाकारी से क्राइम सीरियल्स में लोगों को सावधान करने वाली टीवी एक्ट्रेस पूनम यादव उर्फ चाहत सिंह के साथ इंदौर में 22 नवंबर की रात को घर लौटते वक्त लूट की वारदात हो गई है. जिसकी रिपोर्ट लिखाने में टीवी एक्ट्रेस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद टीवी एक्ट्रेस ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए बल्कि ये भी माना कि इंदौर में रात के वक्त लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरी घटना इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र की है. जहां सावधान इंडिया सीरियल में काम कर चुकी कलाकार पूनम यादव उर्फ चाहत के साथ लूट का एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में पूनम को चाहत के नाम से जाना जाता है और वो मूल रूप से इंदौर के पालदा इलाके में रहती है. मुंबई में सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शो में काम कर चुकी चाहत इंदौर में दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए इंदौर आई हुई थी.
ऐसे हुई वारदात
चाहत की मानें तो दीपावली पर उनकी मां को हार्ट अटैक आया था जिसके चलते उन्हें इलाज के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 22 नवंबर की रात 10 से 11 बजे के बीच टीवी एक्ट्रेस चाहत अस्पताल में माँ से मिलकर बाइक से अपने घर लौट रहीं थीं. तब संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जीपीओ चौराहे के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने टीवी एक्ट्रेस का बैग छीनकर फरार हो गया. एक्ट्रेस ने बदमाश का कुछ दूर तक तो पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. जिसके बाद टीवी कलाकार पूनम यादव उर्फ चाहत पूरे मामले की शिकायत करने जब संयोगितागंज थाने पहुंचीं तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अदाकारा को बिना शिकायत लिए रवाना कर दिया और अगले दिन सुबह आने को कहा. इसके बावजूद अगले दिन केवल आवेदन लिया और चाहत की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार 48 घण्टे बाद पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस की एफआईआर दर्ज की.
बताया जा रहा है फरियादी पूनम यादव उर्फ चाहत निवासी पालदा पवनपुरी कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ पर्स छीनने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पूनम ने बताया कि पिछले दिनों उनकी मां को हार्ट अटैक आया था. मां का इलाज अरविंदो अस्पताल में चल रहा है तब ही से वो इंदौर में रुकी हुई हैं.
मंगलवार रात को वह अपनी बाइक से अरविंदो अस्पताल से अपने घर की ओर लौट रहीं थीं. इसी दौरान उसके साथ लूट की घटना हो गई. पूनम के मुताबिक उसके पर्स में 2 आईफोन, 15000 हजार रुपये नगद और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे.
इधर, पुलिस अब सड़क के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. हालांकि यहां सवाल ये उठ रहा है कि वक्त रहते पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी को ढूंढने की कोशिश करती तो हो सकता था कि अज्ञात बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ जाता है. फिलहाल, अब लुटेरा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि बात सावधान इंडिया के सावधान इंदौर की है.
यह भी पढ़ें-
Jabalpur News: पति से हुई अनबन तो पत्नी ने लगाई पानी में छलांग, जानिए कैसे बचाई गई महिला की जान
Anuppur News: मध्य प्रदेश के मंत्री का विवादित बयान, जाति को लेकर कह दी ये बड़ी बात