Indore News: इंदौर के गुप्ता परिवार की कहानी जानकर दंग रह जाएगे आप, बन चुकी है अलग पहचान
Indore News: इंदौर के गुप्ता परिवार के मिस्टर गुप्ता अपनी कार के अगली सीट पर गाय के बछड़े को घुमाते हैं. पूरे शहर में इस कारण गुप्ता जी की खूब सराहना होती है.
Indore News: इंदौर की मिस्टर गुप्ता के कार में मिसेज गुप्ता की जगह एक गाय के बछड़े ने ले ली है. दरअसल, मिस्टर गुप्ता की ही चाहत है कि उनकी कार की अगली सीट पर उनकी वाइफ की बजाय गाय का बछड़ा बैठे. ये कहानी फिल्मी नही बल्कि हकीकत है जिसकी सराहना इंदौर में रहने वाला हर व्यक्ति कर रहा है. हम बात कर रहे है इंदौर के गुप्ता परिवार की जिसमे मिस्टर गुप्ता ने एक ऐसा शौक पाला है जो अब उनकी पहचान बन चुका है. दरअसल, इंदौर के ह्दय स्थल राजबाड़ा से लेकर शहर भर में गुप्ता जी की कार और उनका अनूठा अंदाज फेमस है. जिसकी वजह उनकी कार की अगली सीट पर ना तो उनकी पत्नी और ना ही शानो शौकत का प्रतीक डॉग बैठता है. गुप्ता जी को पसंद ये है कि वो जब भी तफरीह करने निकलें तो कार की आगे की सीट पर गाय का बछड़ा बैठे. बस ये ही वजह है कि गुप्ता जी अब शहर में एक अलग पहचान बन चुके है.
गाय के बछड़े को गाड़ी में घुमाते हैं गुप्ता जी
गुप्ता जी ने बताया कि लोग कुतों को कार में घुमाते है ऐसे में उन्होंने 36 करोड़ देवी देवताओं के प्रतीक के रूप में पूजी जाने वाली गाय को कार में बिठाते है. वहीं उनकी मानें तो गौ माता होती है, लिहाजा पत्नी से ऊंचा दर्जा उनका है और बीते 5 सालों से उनका ये काम जारी है. वहीं, मिसेज गुप्ता इस बात पर कतई गुस्सा नहीं करती हैं कि उनकी जगह गाय के बछड़े ने ले ली है. बल्कि वो तो इस बात को लेकर खुश हैं कि उनके पति दुनिया से कुछ अलग कर गाय माता की सेवा कर रहे है.
यह भी पढ़ें:
MP News: काली कमाई का कुबेर निकला पंचायत को-ऑर्डिनेटर, मिली 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति