Indore News: इंदौर में CCTV की मदद से पकड़ा गया चोर, शादी समारोह से कीमती जेवरात किया था पार
Indore News: इंदौर में सीसीटीवी कैमरे की मदद से कीमती जेवरात चोरी के आरोपी को तेजाजी नगर पुलिस ने पकड़ लिया है. होटल में शादी समारोह के दौरान चोर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया था.
Indore News: इंदौर में सीसीटीवी कैमरे की मदद से कीमती जेवरात चोरी के आरोपी को तेजाजी नगर पुलिस ने पकड़ लिया है. होटल में शादी समारोह के दौरान चोर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया था. दरअसल सूर्यदेव नगर में रहने वाली पीड़िता सारिका पति जितेंद्र जैन ने तेजाजी नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि शादी समारोह में शामिल होने बायपास स्थित स्काई लाइन रिसोर्ट गई थी, इसी बीच किसी अज्ञात शख्स ने रूम का ताला तोड़कर बैग में रखा गोल्ड, डायमंड नेकलेस, ईयर रिंग और अन्य सोने के जेवर की चोरी कर ली.
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चोर, लाखों का जेवरात बरामद
महिला की रिपोर्ट पर तेजाजी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया और स्काईलाइन रिसार्ट में शादी समारोह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स होटल में आता जाता दिखाई दिया. पुलिस ने संदिग्ध की शिनाख्त करने में आसपास के लोगों से मदद ली. आखिरकार युवक की शिनाख्त भोला दुबे निवासी मरोद फाटा के रूप में हुई. पुलिस ने तुरंत घर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तेजाजी नगर थाना प्रभारी आर डी कानवा ने आज बताया कि आरोपी के घर की तलाशी लेने पर चोरी का सारा माल बरामद हो गया. चोरी गए सारे माल की कीमत करीब 2,00,000 रुपये से अधिक है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के अन्य मामलों की भी तफ्तीश कर रही है.