Indore News: इंदौर में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के अपमान (Insult)-का मामला सामने आया है. घटना सांवेर तहसील के धरमपुरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है. स्कूल के किचन में तिरंगे का इस्तेमाल बतौर पोंछा किया जा रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) होने के बाद मामला दर्ज हो गया है. वायरल वीडियो के आधार पर कुछ लोगों ने सोमवार देर शाम सांवेर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. 


तिरंगे का अपमान मामले में तीन लोगों को बनाया गया आरोपी


बता दें कि घटना सोमवार की बताई जा रही है. सांवेर क्षेत्र के राजोदा निवासी आत्माराम जाटव ने पुलिस को बताया कि किसी निजी काम से धर्मपुरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Senior Secondary School) गए थे. वहां उन्होंने देखा कि स्कूल भवन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का इस्तेमाल पोंछा लगाने के लिए किया जा रहा है.


फरियादी की शिकायत पर संबंधित धाराओं में सांवेर पुलिस (Sanwer Police Station) ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है. सांवेर थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल (School Principal) रितेश चंदानी, जगदीश जोशी और एक महिला को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


Maharashtra: क्या महाराष्ट्र के अप्रत्यक्ष सीएम शरद पवार हैं? बीजेपी ने ठाकरे सरकार को घेरा


Defence Deal: रक्षा सौदे में रिश्वत मामले पर BJP का कांग्रेस पर आरोप, संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा की दोस्ती का किया जिक्र