Indore News: इन्दौर में कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन का जीएसटी बढ़ोतरीके खिलाफ विरोध लगातार कई दिनों से जारी है. आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने अनोखे रूप में थाली बजाकर कपड़े पर 5 फीसद से 12 फीसद जीएसटी टैक्स करने का विरोध किया. उन्होंने पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को ज्ञापन सौंपा और बढ़ाए गए जीएसटी को वापस लिए जाने की मांग रखी. दरअसल इन्दौर में कपड़ा कारोबारी जीएसटी में बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन ने जीएसटी कम करने की मांग को लेकर पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन के सामने जीएसटी को कम करने की मांग रखी है.
GST बढ़ोतरी के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन
एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन का कहना है कि 2017 में 5 फीसद जीएसटी बढ़ाया गया था. उस समय हमें लगा था कि देश के विकास में कपड़ा व्यापारियों का भी योगदान होना चाहिए. इस कारण से हमने सहन कर लिया लेकिन अब फिर जीएसटी बढ़ाकर 12% कर दिया गया है. बढ़ोतरी ने अब व्यापार को समाप्त करने की ओर अग्रसर कर दिया गया है. इसके कारण छोटे व्यापारी पर बढ़े हुए जीएसटी का काफी असर हो रहा है. उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारी अपना रोजगार समाप्त कर रहे हैं. इस वजह से आज रेडीमेड एसोसिएशन को भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर अनोखे अंदाज में थाली बजाकर प्रदर्शन किया.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमें थाली बजाना प्रधानमंत्री मोदी ने ही सिखाया है. लिहाजा इस कारण आज थाली बजाकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. कपड़ा व्यापारियों के प्रदर्शन पर पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय मंत्री से मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने वादा किया कि क्षमता भर जीएसटी को कम कराने के लिए प्रयास करूंगी ताकि छोटे व्यापारियों को जीएसटी बढ़ोतरी की मार से समस्या का सामना ना करना पड़े.