Indore News: नितिन गडकरी ने दी मध्य प्रदेश को 20 फ्लाई ओवर और 14 रोपवे की सौगात, 23 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
MP News: केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, जब तेजी से दुनिया बदल रही है तो ऐसे वक्त में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी तेजी से बदलना होगा. किसान को ऊर्जा दाता बनाना होगा.
Indore News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को 2 हजार 300 करोड़ रुपये लागत की 5 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी है.गडकरी सोमवार को इंदौर में थे. वो मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NAHI) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने 119 किलोमीटर लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया.
धरती ही नहीं, आसमान का भी उपयोग हो- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि राज्य के सभी बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों से धार्मिक स्थानों पर रोपवे की व्यवस्था की जाए, जिससे भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, परिवहन के लिए धरती ही नहीं, बल्कि आसमान का भी उपयोग होना चाहिए.
स्वराज को सुराज में बदलना हमारा मिशन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, "स्वराज को सुराज में बदलना हमारा मिशन है. चौतरफा विकास हम सबकी महती जवाबदारी है. इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और समूचे देश में अधो सरंचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है. यह हमारा जनता के प्रति उत्तरदायित्व है. जनता ने जो हमें दिया है. वह हम उन्हें लौटा रहे हैं." उन्होंने कहा कि सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सड़कों के निर्माण और इससे जुड़े अधो संरचनाओं और परिवहन संबंधी परियोजनाओं में नई और उन्नत तकनिकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे जहां एक ओर लागत में कमी आ रही है. वहीं दूसरी ओर गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है.
आधुनिक तकनीकों का भरपूर उपयोग हो- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आव्हान किया कि निर्माण के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का भरपूर उपयोग किया जाए. जिसके लिए जरूरी है कि विशेषज्ञों की मदद ली जाए. बेस्ट प्रेक्टिसेस का अध्ययन किया जाए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुधार की ओर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्रदूषण से मुक्ति के लिए वाहनों में ईधन के गैर परम्परागत स्त्रोत का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर सस्ता ईधन प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण भी सुधरेगा साथ ही यात्रियों की भी कम किराया देना पड़ेगा. इसलिये इलेक्ट्रिक, बायो गैस, बायो डीजल, ग्रीन हाईड्रोजन, बायो मिथेनॉल आदि गैर पारम्परिक स्त्रोतों से संचालित वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश के लिए 20 फ्लाईओवर को मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि जब तेजी से दुनिया बदल रही है तो ऐसे वक्त में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी तेजी से बदलना होगा. किसान को ऊर्जा दाता बनाना होगा. यह प्रयास करने की जरूरत है कि हम ऊर्जा का आयात करने वाला देश नहीं बल्कि निर्यात करने वाला देश बनाएं और नए विजन के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद अकेले मध्य प्रदेश में ही ढाई लाख करोड़ रुपये की लागत के कार्य स्वीकृत, निर्मित और प्रगतिरत हैं. हमारा लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर 2024 तक चार लाख करोड़ रुपये कर दिये जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर मध्य प्रदेश में सड़क संबंधी विभिन्न विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने की घोषणाएं की हैं. इसमें प्रमुख रूप से 20 फ्लाईओवर को मंजूर करने और 14 जगहों पर रोपवे संबंधी कार्य भी शामिल किए गए हैं.
कार्यक्रम में कौन-कौन मौजूद था
इस मौके पर नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे.
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
लोकार्पण की गई परियोजनाओं के तहत इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है. जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा (इंदौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर 4 लेन का निर्माण कार्य. इंदौर राघोगढ़ (इंदौर हरदा खंड NH-47) पर 4 लेन का निर्माण कार्य. राऊ सर्कल (इंदौर) के 6 लेन फ्लाईओवर. DPS - राऊ सर्कल (इंदौर) पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुधार कार्य शामिल हैं.