Indore News: इंदौर में मालवा मिल सब्जी मंडी (Malwa Mill Vegetable Market) के व्यापारियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. उन्होंने हाथों में कटोरा लेकर निगम कार्यालय पर विरोध जताते हुए मांग रखी. गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम ने (Indore Municipal Corporation) पिछले दिनों सब्जी मंडियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. निगम की कार्रवाई का व्यापारियों विरोध जताया. दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई हिस्सों में वर्षों पुरानी सब्जी मंडियों को हटाया जा रहा है. हालांकि सब्जी बिक्रेताओं के लिए निगम उचित स्थान की तलाश कर रहा है.


व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर किया प्रदर्शन


आज दोपहर मालवा मिल सब्जी मंडी के व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर निगम की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 70 साल पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी पर शेखर कुशवाह का कहना है कि हमारी तीन पीढ़ियां सब्जी बेचते-बेचते गुजर गईं. लेकिन निगम की कार्रवाई से हमारा रोजगार छीना जा रहा है. निगम अधिकारियों को 20 वर्षों से पत्र लिखकर तीन स्थानों पर सब्जी मंडी स्थापित करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने रोजगार के लिए मात्र छोटा स्थान चिह्नित कर देने की मांग की.


नगर निगम से व्यापार करने योग्य जगह देने की मांग


उनका कहना है कि निगम ने राजकुमार ब्रिज के नीचे स्थान दिया है. लेकिन कोई भी सब्जी व्यापारी व्यापार सही रूप से नहीं कर पा रहा है. राजकुमार सब्जी मंडी के व्यापारी आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपने पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारियों की बात नहीं सुनी जा रही है. व्यापारियों का कहना है कि व्यापार करने के लिये उचित जगह नहीं मिलने पर भीख मांगने के अलावा कुछ काम नहीं बचेगा. 


Navjot Singh Sidhu का अमरिंदर सिंह पर निशाना, घोषणापत्र में बोले- हमारा सीएम बीजेपी के हाथों में था


Chhattisgarh Corona Guidelines: छत्तीसगढ़ में शर्तों के साथ कड़े प्रतिबंध लागू, स्कूल-मॉल-सिनेमा हॉल सब बंद, नाइट कर्फ्यू भी लगेगा