Indore News: इंदौर में जुमे की नमाज के बाद अशांति की आशंका बेकार साबित हुई. पुलिस ने सांप्रदायिक विवाद शांतिपूर्वक निपटा दिया. विश्व हिंदू परिषद ने प्रेसवार्ता कर आशंका जताई थी कि जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज की हिंसक घटनाओं से शहर का माहौल खराब हो सकता है. सोशल मीडिया पर भी चल रही खबरों को पुलिस ने गंभीरता से लिया. गुरुवार रात सभी थांनों में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की गई. 


सांप्रदायिक विवाद निपटाने के लिए पुलिस ने उठाया कदम
शुक्रवार सुबह संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी जुमे की नमाज के दौरान तकरीर में शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस और जनता के सहयोग से शहर में शांति बनी रही. जुमे की नमाज के बाद हिंसक घटनाओं की आशंका पर विराम लगा. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने जनप्रतिनिधियों और जनता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों धर्म के लोगों की बैठक में समझाइश देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की.


पुलिस की अपील पर लोगों ने अमल किया और शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं होने पाया. कमिश्नर ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता तन्नू शर्मा सहित सात आरोपियों (1) तन्नू शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण शर्मा (2) सनी मेवाडे (3) भारत सौदे (कंजर)  (4) विकास आरेकर (5) राकेश आरेकर (6) प्रकाश वर्मा और (7) विशाल गौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 


जुमे की नमाज के बाद हिंसक घटनाओं की थी आशंका
'सर तन से जुदा' नारे लगाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सदर बाजार में करीब आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. खजराना से भी करीब आधा दर्जन युवकों गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि फिल्म पठान की रिलीज को रोकने गए हिंदूवादी संगठन के प्रदर्शन में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिम समाज में रोष फैल गया था. विरोध में मुस्लिम समाज ने थाने का घेराव और चक्का जाम कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की.


शहर के बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस कमिश्नर की हिदायत पर छत्रीपुरा थाने में बजरंग दल से जुड़े सात कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया. मुस्लिम समाज के प्रदर्शन में भी कथित सर तन से जुदा नारा लगाए जाने का वीडियो सामने आने पर विश्व हिंदू परिषद ने इंदौर कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी. वीडियो के आधार पर सदर बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया.


MP: कूनो नेशनल पार्क से आई राहत की खबर, बीमार 'शाशा' की तबीयत में सुधार, वर्ल्ड बेस्ट डॉक्टरों की निगरानी में