Indore News: सफाई के क्षेत्र में हो या फिर दूसरा मामला, इंदौर का नाम हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. अब अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की तरफ से किया जा रहा नया प्रयोग चर्चा में है. इंदौर पुलिस एक तरफ चिह्नित बदमाशों से अपराध नहीं करने के लिए बांड भरवा रही है तो दूसरी तरफ अपराधियों को अच्छी सीख देने का भी काम कर ही है. हाल ही में इंदौर पूर्व के एसपी आशुतोष बागड़ी की तरफ से अलग-अलग थानों को अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे.


जब अपराधियों ने संभाली चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था


निर्देश में अपराधियों को अपराध नहीं करने के लिए बांड भरने का जिक्र था. अब तक पलासिया थाना पुलिस की तरफ से क्षेत्र के कई अपराधियों से बांड भरवाए गए हैं. पुलिस पहली बार बदमाशों से चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त करवा रही है. पलासिया थाना प्रभारी के अनुसार अपराधियों पर नियंत्रण पाने और लगाम कसने के लिए बांड भरने की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर बदमाश बांड का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.


अपराध पर लगाम लगाने की नई कवायद से अचंभित


अच्छी सीख देने के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू करने में भी अपराधियों की मदद ली जा रही है. पलासिया थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में हमेशा उत्पात मचानेवाले कई अपराधियों से आज चौराहे पर यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी गई. पुलिस की नई पहल को देखकर हर कोई अचंभित रह गया. 


Farmers Protest: आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में क्या किसानों की गई जान? संसद में सरकार ने दिया ये जवाब


Human Rights Violations: बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ममता सरकार पर लगाए आरोप, क्या कुछ कहा?