Indore News: इन्दौर शहर में प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठा रहा है. लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी जागरुक कर रहा है. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने पर भी जोर दे रहा है. अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya) में पहुंचने वाले सैलानियों को वैक्सीन नहीं लगे होने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
इंदौर चिड़ियाघर में जाने के लिए वैक्सीन जरूरी
दरअसल इन्दौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में रोजाना बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. प्रशासन ने बिना वैक्सीनेशन वालों को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही सैलानियों को चिड़ियाघर का टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. वैक्सीन नहीं लगवानेवालों के लिए प्रशासन ने व्यवस्था भी की है. प्राणी संग्रहालय के मुख्य द्वार के नजदीक सैलानियों को वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी गई है.
मुख्य द्वार के पास वैक्सीन लगाने की है व्यवस्था
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि प्रशासन वैक्सीन लगाने के लिए जागरुकता फैला रहा है और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दे रहा है. वैक्सीन नहीं लगाए जाने के कारण कई बार बच्चों को भी निराशा हाथ लग रही है. हालांकि वर्तमान में बच्चों की वैक्सीन नहीं आई है. लेकिन अभिभावकों के वैक्सीन नहीं लगाने पर बच्चों को भी साथ में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसलिए प्रशासन ने मुख्य द्वार के पास वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की है. वैक्सीन लगने पर बच्चों के साथ अभिभावकों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
Kerala News: केरल में BJP और SDPI के दो नेताओं की हत्या पर बवाल, आलप्पुडा में धारा 144 लागू