Kangana Ranaut Statement: कंगना रनौत के बयान के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन
Kangana Ranaut Statement: इंदौर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान के विरोध में शुक्रवार को भैंस के आगे बीन बजाई.
![Kangana Ranaut Statement: कंगना रनौत के बयान के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन Indore News Youth Congress protests against Kangana Ranaut statement ANN Kangana Ranaut Statement: कंगना रनौत के बयान के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/0c04fa4dccc77ad7965d8a52a541780f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Statement: इंदौर में कंगना रनौत के आजादी को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है. यहां कंगना के विरोध में न सिर्फ यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बीन बजाई बल्कि कांग्रेस की राजीव विकास केंद्र ईकाई द्वारा राजद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन भी किया गया. इधर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने कंगना का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर फांसी देने की मांग करने के साथ पद्मश्री सहित अन्य नेशनल अवार्ड वापस लेने की मांग की.
एमजीरोड़ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रादेशिक संगठन ने सबसे पहले सड़क पर कंगना के पुतले को फूंक दिया और उसके बाद कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपकर कंगना के बयान के विरोध में पद्मश्री सहित अन्य राष्ट्रीय अवार्ड वापस लेने की मांग की और कंगना की बदजुबानी का विरोध करते हुए फांसी देने की मांग की.
इधर, शहर के रीगल तिराहे पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान के नेतृत्व में बीजेपी और कंगना का विरोध करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई. यूथ कांग्रेस की माने तो कंगना को किस आधार पर पद्मश्री दिया इसका जबाव बीजेपी नहीं दे रही है और इसी वजह से भैंस के आगे बीन बजाई गई. वहीं दूसरी और यूथ कांग्रेस ने कहा कि कंगना जबाव दे कि 2014 के पहले क्या वो आजाद नहीं थीं?
इधर, हंगामेदार मसले को लेकर देर शाम राजीव विकास केंद्र ने कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर पंढरीनाथ पुलिस को आवेदन दिया. वहीं पुलिस ने आवेदन पर जांच के बाद शिकायत दर्ज करने की बात कही है. कुल मिलाकर इंदौर में पद्मश्री कंगना रनौत के खिलाफ विरोध के स्वर उग्र हो चुके है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विरोध इसी तरह से जारी रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)