इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई किए जाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद मूंछों पर ताव देने वाले एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एएसआई को जब एक युवक ने 500 रुपये नहीं दिए तो उसने युवक को लात, मुक्के और थप्पड़ों से पिटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने पूरी घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
पीड़ित युवक का आरोप ASI ने 500 रुपये की डिमांड की थी
दरअसल बीच रोड पर एएसआई द्वारा युवक की पिटाई का यह पूरा मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां के महारानी रोड़ पर रविवार के दिन अस्पताल जा रहे एक युवक का पुलिसकर्मी ने पहले चालान किया और फिर उसके साथ मारपीट शुर कर दी. वहीं इस पूरे वाकये का वीडियो युवक के साथी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक का आरोप है कि एएसआई ने उससे 500 रुपए की डिमांड की थी और जब उसने देने से मना कर दिया तो एएसआई ने उससे मारपीट करते हुए उसका गला दबाने तक की कोशिश की.
बाइक पर तीन लोगों को बैठे देख ASI ने रोका
पीड़ित युवक का कहना है कि वह अपने दो और साथियों के साथ एक ही बाइक पर जा रहा था. एक बाइक पर तीन लोग बैठे देख सेंट्रल कोतवाली थाने के एएसआई एच जी. पांडे ने रोककर उन्हे कागजात दिखाने के लिए कहा. इस पर बाइक चला रहे रामेश्वर यादव की बहस भी हो गई. जिसके बाद ASI ने उसे पीट दिया. बाद में डायल-100 को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. वहीं बाद में श्यामनगर निवासी रामेश्वर के पिता भगवान यादव ने पुलिस से माफी मांगी. इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उसे थाने से जाने दिया.
एएसआई पर कार्रवाई करते हुए किया गया लाइन अटैच
वही बाद में युवक की शिकायत पर आलाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर दिया. वही सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने फिलहाल माफी मांग ली है बावजूद इसके एएसआई को लाइन अटैच कर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है ताकि ठीक तरीके से कार्रवाई की जा सकें.
ये भी पढ़ें
Varanasi News: वाराणसी में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 'सॉल्वर गैंग' के दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार