Indore News: रात को खाना खाकर सोया... सुबह मां ने उठाया तो नहीं जागा युवक, अब मौत बनी पहेली
MP News: बताया जा रहा है प्रदीप फाइनेंस का काम करता था. प्रदीप की दो साल पहले शादी हुई थी लेकिन वे दोनों अलग अलग ही रह रहे थे.
Madhya Pradesh News: देशभर में संदिग्ध मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर में कल रात फिर एक 30 साल के नौजवान की संदिग्ध मौत हो गई. वहीं परिस्थितियों को देखे तो युवक की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया लेकिन सुबह जब मां ने उसे जगाया तो पता चला कि बेटे की मौत हो गई है.
दरअसल, लसूड़िया थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनाथ टाउनशिप निवासी प्रदीप को परिजन बेसुध हालात में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है. बता दें कि पिछले कुछ समय से इंदौर में लगातार साइलेंट हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं.
बहुत देर तक नहीं आया जवाब
जानकारी के मुताबिक हर रात की तरह प्रदीप खाना खाकर सोने गया था. प्रदीप सुबह जल्दी उठने का आदी था, लेकिन आज सुबह वह नहीं उठा. मां ने आठ बजे तक उसे सोने दिया और सोचा कि शायद नींद ज्यादा आ रही है. इसके बाद प्रदीप का पहले परिजनों ने आवाज दी लेकिन कमरे से कोई जवाब नही आया. मां ने सोचा कि शायद आवाज उस तक नहीं गई उठ जाएगा. काफी देर होने के बाद भी जब प्रदीप नही उठा तो मां उसके पास गई और जाकर देखा तो मां घबरा गई.
दो साल पहले हुई थी शादी
प्रदीप के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. घबराई मां ने अपने दूसरे बेटे राहुल को कॉल करके बुलाया और राहुल उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और एमवाय अस्पताल जाने को कहा. घबराए परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले गए लेकिन यहां भी उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है प्रदीप फाइनेंस का काम करता था. प्रदीप की दो साल पहले शादी हुई थी लेकिन वे दोनों अलग अलग ही रह रहे थे.
ये भी पढ़ें