MP News: भिखारी का संक्रमित खून निकाल कर प्रेमिका को इंजेक्शन लगाने का प्रयास, सनकी आशिक ने साउथ मूवी देखकर रची ये साजिश
Indore News: इंदौर से एक युवती को एक भिखारी के संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाने के प्रयास का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Madhya Pradesh News: दक्षिण भारत की एक फिल्म से प्रेरित होकर इंदौर में एक भड़के हुए आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने का प्लान बनाया. उसने इस बात के लिए गुंडों को 5 हजार की सुपारी भी दी. गुंडों ने एक भिखारी का संक्रमित खून निकाल कर भरे बाजार में युवती को कमर में लगा दिया. युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती को एक बदमाश ने इंजेक्शन के जरिए संक्रमित खून चढ़ा दिया. इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि एक साउथ की मूवी से प्रभावित होकर सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए बदमाशों को इसके लिए सुपारी दी थी. हालांकि पुलिस इस बात को लेकर अभी भी आश्वस्त नहीं है कि इंजेक्शन लड़की को लगा या नहीं इस बात की मेडिकल जांच की जा रही है.
स्कूटी से सहेली के साथ जा रही थी युवती
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी जोन 4 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया एक युवती की शिकायत सराफा पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. वह इसी क्षेत्र में नौकरी करती है. 12 मार्च को वह स्कूटी से अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी. इसी समय एक आदमी ने उसकी स्कूटी के सामने शक्कर फैला दी. जिसकी वजह से वह वहीं रुक गई और दूसरे व्यक्ति ने उसे इतनी देर में एक इंजेक्शन लगा दिया.
बदमाश ने युवती की कमर पर इंजेक्शन लगाया. ऐसा युवती की तरफ से पुलिस को बताया गया है. युवती आरोपी को नहीं जानती थी लेकिन उसने कहा कि किशोर कोरी नाम का एक लड़का उसे करीब 1 साल से परेशान कर रहा है और संभवत उसी ने इंजेक्शन लगाया है.
आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया. उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह और युवती एक ही इलाके में रहते हैं. वह उसे प्यार करता है लेकिन युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया था. इसके बाद उसने और उसके दोस्त संजय वर्मा ने युवती से बदला लेने की योजना बनाई. इंजेक्शन लगाने के लिए 2 लोगों को 5 हजार रुपए की सुपारी दी. किशोर ने बताया कि आकाश और रोहन नाम के 2 लड़कों को सुपारी दी गई थी. इंजेक्शन लगाकर दोनों मौके से फरार हो गए थे.
भिखारी का निकला खून फ्रिज में रखा
युवती को खून संक्रमित खून चढ़ाने के लिए इन बदमाशों ने पहले एक भिखारी को ढूंढा जो किसी बीमारी से संक्रमित था इसका खून निकालकर इन लोगों ने निडिल को फ्रिज में संभाल कर रखा इसके बाद योजनाबद तरीके से दोनों युवकों ने भरे बाजार में लड़की को इंजेक्शन लगा दिया.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले MP में BJP को बड़ा झटका, इस सांसद ने छोड़ी पार्टी