Indore No Car Day: इंदौर में आज मनाया गया 'नो कार डे', बस से ऑफिस पहुंचे कलेक्टर, कांग्रेस ने भी किया सपोर्ट
Indore No Car Day: कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज नो कार डे का सपोर्ट किया और अपने निवास से कलेक्टर कार्यालय तक का सफर सिटी बस से पूरा किया. कलेक्टर निवास से वे पहले भंवरकुआं चौराहे तक सिटी बस से गए.
Indore News: इंदौर (Indore) महापौर की पहल पर आज यहां पर नो कार डे मनाया गया. 22 सितम्बर को पूरी दुनिया में इस दिन नो कार डे मनाया जाता है. दरअसल इस मुहिम का मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. महापौर की पहल पर इंदौर हाईकोर्ट, इंदौर कमिश्नर और इंदौर के कलेक्टर ने भी लोगों से आज अपने गंतव्य तक जाने के लिए कार का उपयोग न करने की अपील की. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी इस पहल का स्वागत किया. इंदौर कलेक्टर इलैया राज टी लोकप्रिय तो हैं ही नई पहल करने और उसका स्वागत करने में भी वो पीछे नही हैं.
कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज नो कार डे का सपोर्ट किया और अपने निवास से कलेक्टर कार्यालय तक का सफर सिटी बस से पूरा किया. कलेक्टर निवास से वे पहले भंवरकुआं चौराहे तक सिटी बस से गए. उसके बाद सिटी बस कार्यालय से इलैया राजा टी ने दूसरी बस पकड़ी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर ने चर्चा में बताया कि नो कार डे का मकसद लोगों में पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता लाना है और इसका हम सभी को खुले दिल से स्वागत करना चाहिए. इधर इंदौर के कई नामी स्कूलों के शिक्षक भी आज इस पहल का सपोर्ट करते दिखे. इंदौर के डीपीएस निपानिया में पढ़ाने वाले शिक्षक राजेश खार्वे ने बताया कि बतौर शिक्षक उनका काम बच्चों को शिक्षा देना है.
कांग्रेस भी आई समर्थन में
ऐसे में अगर हम बच्चों के लिए एक उदाहरण पेश करते हैं तो उससे बच्चे सीख लेते हैं. उन्होनें महापौर को भी धन्यवाद देते हुए इस पहल में सबको शामिल होने की अपील भी की. वहीं इंदौर में मनाए जा रहे नो कार डे को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस भी आगे आई और महापौर की पहल का स्वागत किया. इस मामले में विधायक संजय शुक्ला ने पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अगर एक दिन कार न चलाएं तो ये अच्छी शुरूआत हो सकती है.