Indore Corona Hotspot: इंदौर में टलने लगा कोरोना का साया! तीसरी लहर में पहली बार जिले में कोई हॉटस्पॉट नहीं
Indore Corona Update: इंदौर में तीसरी लहर में कोरोना के हॉटस्पॉट की सूचना नहीं मिली है. जिले में धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. पिछले तीन हफ्तों में दैनिक संक्रमण में भी गिरावट आई है.
Indore Corona News: तीसरी लहर में पहली बार इंदौर जिले ने 10 से अधिक मामलों के साथ किसी भी हॉटस्पॉट क्षेत्र की सूचना नहीं दी है. सोमवार की रात जिले ने 335 नए संक्रमणों की सूचना दी है. अधिकांश संक्रमण प्रवण क्षेत्रों ने 10 से कम मामलों की सूचना दी है. धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. पिछले तीन हफ्तों में जिले में दैनिक संक्रमण में गिरावट के साथ वायरस के प्रसार में कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी.
मंगलवार को कोरोना के आंकड़े
मंगलवार को जिले ने तीसरी लहर में कोविड-19 वायरस के नए संक्रमण वाले 200 से कम क्षेत्रों की सूचना दी. सूची के अनुसार विजय नगर और महू ने अधिकतम नौ नए मामले दर्ज किए थे जबकि सुदामा नगर में आठ मामलों का पता चला था. बेटमा, देपालपुर और स्टर्लिंग स्काईलाइन से छह-छह संक्रमण की सूचना मिली थी.
अन्य क्षेत्रों में कोरोना के मामले
बाणगंगा, बिचौली मरदाना, बॉम्बे अस्पताल, और सत्य साईं नगर जिले में पांच-पांच मामले दर्ज किए गए. एक दिन में जिले ने 162 क्षेत्रों से संक्रमण की सूचना दी है जो पिछले तीन हफ्तों में सबसे कम था.
मंगलवार के मामलों के साथ विजय नगर ने 1 जनवरी से 995 संक्रमणों की सूचना दी थी. तीसरी लहर के दौरान जिले में ये चार्ट सबसे ऊपर रहा.
सुदामा नगर में 898, महू में 745, महालक्ष्मी नगर में 644 मामले इस तीसरी लहर में अधिकतम नंबर वाले प्रमुख क्षेत्र हैं.
ये भी पढ़ें-