Indore NRI Conference: कलेक्टर ऑफिस में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर बैठक की जा रही थी. इस दौरान अपर कलेक्टर ने बैठक में शामिल अधिकारियों को कहा कि सभी अपने घर से टिफिन लेकर आएं. ऐसा हो सकता है कि कभी खाना न मिले तो उससे बेइज्जती न महसूस करें. दरअसल इंदौर में होने वाली प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.


इसी दौरान इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में हर सोमवार को होने वाली टीएल बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य तौर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर सबमिट की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई. 


'हम मेजबान हैं, मेहमान नहीं' -अपर कलेक्टर


टीएल बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रम के बारे में बात की. उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि किसी अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान अगर खाना ना मिले, तो वह बेज्जती महसूस ना करें हो. उन्होंने कहा कि हो सके तो अधिकारी अपने घरों से भी टिफिन लेकर आएं. क्योंकि हम मेजबान हैं, मेहमान नहीं, इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें. वहीं अपर कलेक्टर द्वारा टिफिन लाने की बात सुनकर बैठक में मौजूद अधिकारी हतप्रभ रहकर एक दूसरे की ओर देखते रह गए.


व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई


हालांकि अपर कलेक्टर द्वारा टिफिन लाने की बात केवल इसलिए कही गई है क्योंकि कई बार खाने को लेकर व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती है. इस बड़े आयोजन में ऐसी कोई गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए अधिकारियों के समक्ष यह बात रखी गई.


बता दें कि बैठक के दौरान खाने की व्यवस्था के साथ कंप्यूटरों की व्यवस्था, स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर हॉल में मोबाइल नेटवर्क को लेकर भी विशेष व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसी भी प्रकार से कार्यक्रम में कोई खलल ना हो इसका विशेष रूप से अधिकारी ध्यान रखने की बात कही गई.


Sunil Saraf: कांग्रेस विधायक सुनील सराफ की रिवॉल्वर वैध या अवैध? वीडियो वायरल होने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का सवाल