Happy Holi 2022: होली को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. देशभर में लोग रंगों के त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में आज और कल होली का पर्व मनाया जा रहा है. इसी को लेकर इंदौर में भी होली की धूम है. इंदौर के जेल के अंदर से इस वक्त खूबसूरत तस्वीरें आ रही है. इंदौर के जेल के अंदर कैदी और अधिकारियों ने साथ मे जमकर होली खेली है. जाहिर है जेल के अंदर बंद कैदियों के सामने परिवारों से मिलने की समस्या होती है. ऐसे में उनकी खुशियों को चार चांद लगाने के लिए जेल के अधिकारियों ने कैदियों के साथ होली खेली है.
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने दी ये जानकारी
जेल अधीक्षक अलका सोनकर हुए बताया कि, जेल में बनाए गए हर्बल गुलाल से होली मनाई जा रही है. मालवा आंचल में आदिवासी भगोरिया नृत्य का आयोजन करते हैं. इसको देखते हुए जेल में आदिवासी बंदी नृत्य कर रहे हैं, साथ ही कुछ बुजुर्ग मंडली फाग गीत भी गा रहे हैं.
इंदौर में यहां सिर्फ होली पर बनती है ये स्पेशल मिठाई
होली पर सिंधी परिवारों में घीहर और मीठा समोसा समाज और रिश्तेदारों में बांटा जाता है. सिंधी कॉलोनियों में होली के पर्व से 12 दिन पहले ही घीहर और मीठा समोसा बनाने की तैयारी शुरु हो जाती है और यह सिलसिला होली के 10 दिन बाद तक चलता है. होली पर जितना ही महत्व रंग है उतना ही महत्त्व मिठाई का भी है. होली के मद्देनजर विशेष रूप से खाई जाने वाली सिन्धी मिठाईयों के भी बाजार सजे हुए हैं. इन मिठाइयों में सिन्धी की जलेबी विशेष रूप से प्रसिद्द है.
ये भी पढ़ें-
Sehore News: होली के दिन अलर्ट मोड पर सीहोर पुलिस, हुड़दंग मचाने वालों के लिए किए हैं ये इंतजाम