Kailash Kher On Hindu Rashtra: इंदौर पहुंचे सुप्रसिद्ध पद्मश्री गायक कैलाश खैर (Kailash Kher) ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भारत को जल्द हिंदू राष्ट्र बनाने के दावे को समर्थन दिया है. कैलाश खेर ने कहा कि हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) तो पहले से ही है अब मनुष्य जाग रहा है. दरअसल सुप्रसिद्ध पद्मश्री गायक कैलाश खेर सोमवार को इंदौर पहुंचे थे जहां से अपने आयोजन के लिए राजस्थान भवानी मंडी गए लेकिन उससे पहले वह इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से मिले.

 

गायक और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बीच तकरीबन 1 घंटा तक चर्चा चली. बता दें कि कैलाश खेर अब जल्द ही पितृ पर्वत पर स्थापित भगवान हनुमान जी (Lord Hanuman) को लेकर भी नया गाना लिख रहे है. मीडिया से बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि नाटो-नाटो को सम्मानित किया गया है. जिससे देश के बाहर विदेशों में भी हमें विदेशी लोग सम्मान दे रहे हैं और यह सब हमारे संस्कारों का और हमारे महाकाल का भगवान का ही आशीर्वाद है. 

 

धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के दावे का समर्थन

वहीं बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जल्द हिंदू राष्ट्र बनाने के दावे के सवाल पर कैलाश खैर ने धीरेंद्र शास्त्री के दावे का समर्थन किया और कहा कि हिंदू राष्ट्र पहले से ही है. अगर देखो तो जो मन है वह तो भारत की ओर ही समर्पित है जो भारत का है वह सनातन का है. उन्होंने कहा कि सनातन पद्धति कहती ही है कि सब रहो प्रेम से रहो तो यह भावना अच्छी है और यह सार्थक हो रही है और धीरे धीरे मन परिवर्तित हो रहा है. कैलाश ने आगे कहा कि मनुष्यों की इस तरह की स्थिति पहले किसी दूसरी सत्ता के समय नहीं दिखाई देती थी जो अब देखने को मिल रही है. अब ईश्वर की कृपा से सभी के मन अब बदल रहे है. अब भगवान ने दिया है कि मनुष्य जगे और मनुष्य का जगना ही परमात्मा की दृष्टि होना है और अब भारतीय जग रहे हैं और भारतीयता का परिचय दे रहे हैं. 

 

धीरेंद्र शास्त्री के साथ कई नेता और हिन्दू धर्म गुरु

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों में कहते आ रहे है कि वह किसी से भी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग नहीं कर रहे हैं वो सिर्फ समर्थन मांग रहे हैं. वहीं कई नेता और हिन्दू धर्म गुरु भी धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने के समर्थन की बात कह चुके है. उसी लिस्ट में अब पद्म श्री गायक कैलाश खैर का नाम भी जुड़ गया है.