(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: इंदौर में रामायण के 6 श्लोकों पर चित्रकार ने दिखाया कला का नमूना, कही बड़ी बात
Ram Navami: इंदौर में कलाकार ने आने वाली पीढ़ियों को संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से पेंटिंग बनाई है. पेंटिंग रामायण के श्लोकों पर आधारित है. चित्रकार पिछले 3 वर्षों से रामायण पर शोध कर रहे हैं.
Ram Navami 2022: इंदौर (Indore) में मशहूर चित्रकार ने बेशकीमती पेंटिंग बनाई है. पेंटिंग में रामायण (Ramayana) के अलग-अलग दृश्यों को दर्शाया गया है. एक दृश्य में हनुमान जी सीता को खोजते नजर आ रहे हैं. पेंटिंग का शीर्षक भी सीता की खोज रखा गया है. रामायण सीरीज पर बनाई पेंटिंग में हनुमान जी के विराट स्वरूप को दिखाया गया है. हनुमान जी पहाड़ पर गुस्से में बैठे हुए हैं और लगता है कि गुस्से से पूरा पर्वत टूटकर बिखरने लगा. पर्वत में बिखराव आने के बाद अलग-अलग जीव जंतु बाहर निकले.
पेंटिंग में रामायण के अलग-अलग दृश्यों को उकेरा
सांप भी सीनियर पेंटर की पेंटिंग में दिखाई दे रहा है. आगे हनुमान जी आकाश में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं और अंत में लंका में प्रवेश करने के बाद सीता जी को खोजते हुए रावण के कक्ष में प्रवेश कर रहे हैं. इंदौर के अमितेश नगर में रहने वाले सीनियर पेंटर ईश्वरी रावल ने ये खास पेंटिंग बनाई है. उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों से रामायण पर शोध कर रहे हैं. शोध के दौरान विचार आया कि आज की पीढ़ी हमारी संस्कृति और धर्म को भूलती जा रही है. जिसके बाद उन्होंने पेंटिंग बनाने का फैसला किया.
MP News: रायसेन में शिव मंदिर का ताला खुलवाने को लेकर गरमाया माहौल, उमा भारती ने किया बड़ा एलान
राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा से मिल चुका है सम्मान
आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य की खातिर पेंटिंग बनाई गई है. पेंटिंग वाल्मीकि रामायण के 6 श्लोकों पर आधारित है. पूरा होने में 2 महीने लगेंगे. ईश्वरी रावल बताते हैं कि जब मैं परेशान था तब वाल्मीकि रामायण पढ़ने की शुरुआत की और उसमें पहले अध्याय में भगवान राम वन जा रहे हैं. गांव की महिलाएं सीता जी को देखने के लिए जा रही हैं. जब अन्य श्लोकों को गौर से पढ़ा तब इस पेंटिंग को बनाने का ख्याल आया. ईश्वरी रावल की पेंटिंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कलाकृति का लोहा मनवा चुकी है. भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की तरफ से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम को लेकर उमा भारती बोलीं- मेरे मन में सम्मान में कमी नहीं, ट्वीट कर कही यह बात