Ujjain: मोहन यादव के CM बनने की भविष्यवाणी हुई थी सच, अब ज्योतिषी मुकेश शास्त्री ने शिवराज सिंह और राहुल गांधी के लिए किया ये बड़ा दावा
MP Lok Sabha Election Prediction: पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा की गई भविष्यवाणी हमेशा चर्चा में रहती है. इंदौर पहुंचने पर उन्होंने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.
Indore News: ग्रहों का हर व्यक्ति के जीवन में प्रभाव माना जाता है. यह नक्षत्रों की दशा और दिशा, भविष्य की दिशा भी तय करते हैं. इस विधा को जानने वाले ज्योतिषी कहलाते हैं. एक ऐसे ही ज्योतिष पंडित मुकेश शास्त्री हैं, जो अपनी भविष्यवाणी से देश भर में चर्चित है. एक वर्ष पहले पंडित मुकेश शास्त्री ने उज्जैन में भविष्यवाणी की थी कि मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि उस समय उनके इस बात पर भरोसा करने की कोई ठोस वजह नहीं थी, लेकिन जब उनकी भविष्यवाणी हकीकत में बदली, तो पूरे उज्जैन उनके भविष्याणी की चर्चा होने लगी.
इस बीच पंडित मुकेश शास्त्री का इंदौर आना हुआ. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. पंडित मुकेश शास्त्री ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक, "आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी." इसकी वजह बताते हुए पंडित मुकेश शास्त्री ने बताया कि "इस साल का मूलांक 8 है, जो शनि प्रधान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्रिका में शनि अच्छी स्थिति में है, जिसका लाभ उन्हें इस साल मिलेगा." उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि "मोहन यादव मध्य प्रदेश के लिए कम अच्छे साबित होंगे, जबकि शिवराज सिंह चौहान इस साल या अगले साल की शुरुआत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
'एमपी देश के अग्रणी राज्यों में होगा शामिल'
पंडित मुकेश शास्त्री ने यह भी कहा कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. उन्होंने बताया कि "इस साल से राहुल गांधी का राजनीतिक करियर भी परवान चढ़ेगा. भले ही आम चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन राहुल गांधी मजबूत होंगे और राज्यों में कांग्रेस वापसी करेगी. पंडित मुकेश शास्त्री ने कहा कि "मध्य प्रदेश भारत के सभी राज्यों के अंदर अग्रणी राज्य बनने जा रहा है. आने वाले 2 सालों के अंदर मध्य प्रदेश की स्थिति बिल्कुल अलग होगी. मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने जा रहा है." उन्होंने कहा कि "आने वाले समय में प्रदेश कर्ज मुक्त होने जा रहा है, इसमें कोई दो राय नहीं है."
'2024 राहुल गांधी के लिए साबित होगा टर्निंग ईयर'
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदों को लेकर पंडित मुकेश शास्त्री ने कहा कि "देश में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. 400 सीटों के साथ में भारतीय जनता पार्टी वापसी कर रही है." राहुल गांधी के बारे में प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी के लिए 2024 उनकी लाइफ का टर्निंग ईयर साबित होने जा रहा है. भारतीय राजनीति में वे अपने आप को दोबारा स्थापित करने जा रहे हैं. 2024 निश्चित तौर पर राहुल गांधी के लिए स्वर्णिम वर्ष होने वाला है. बहुत सारे प्रदेशों के अंदर कांग्रेस की स्थिति आपको सुधरता दिखाई देगी और राहुल गांधी के अंदर एक नया जोश और जुनून दिखाई देगा, जो आने वाले समय में उनके भविष्य को और बेहतर बनाने जा रहा है."
ये भी पढ़ें: