इंदौर: देश भर में जिस तरह गर्मी के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उसी तर्ज पर पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel)  के दामो में भी बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. पेट्रोल डीजल के दाम में हो रहे  इजाफे से अब आम जनता की जेब पर असर पड़ने लगा है. आम लोग महंगाई से त्रस्त हो गए हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा  डीजल के दामों में पिछले 6 दिन में 5 बार वृद्धि की गई है. दरअसल ईंधन की कीमत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थी. इसके बाद 24 मार्च को कीमत स्थिर रही. लेकिन उसके बाद से तेल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. 

 

इंदौर में 110 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

गौरतलब है कि महंगाई की मार से पहले से परेशान इंदौर शहर की जनता अब ईंधन की कीमत लगातार बढ़ाए जाने से सरकार से काफी खफा नजर आ रही है. दरअसल पेट्रोल-डीजल के हर रोज बढ़ रहे दाम ने अब आम लोगोके घर का बजट बिगाड़ दिया है.. हालाकि सरकार के नुमाइंदे इसे रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध का असर बता रहे है.बता दें कि  इंदौर में पेट्रोल 110 रुपये के पार चला गया है. यहां पेट्रोल 111.60 रुपये प्रति लीटर और  डीजल 95.56 प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 06 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 3 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है. 




 

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने को लेकर लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में हर दिन हो रहे इजाफे को देखते हुए इन्दौर के जवाहर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे कार चालक आशुतोष ने कहा कि. बढ़ोतरी तो पुरी दुनिया मे हुई है तो यहां भी होनी ही है. हमारी जेब पर तो असर हो रहा लेकिन क्या कर सकते है.



 

वही दूसरे बाईक सवार रामचरण का कहना है कि महंगाई के कारण लोगो का जीना दूभर हो गया है. हर तरफ महंगाई है. सरकार क्या कर रही है बस लूट खाना है. मध्यमवर्गीय लोग जो रोज कमाने खाने वाले है उनकी स्थिति तो खराब

कर दी.



वही पेट्रोल भरवाने आए एक दंपति का कहना था कि ये जो रेट बढ़ रहे है. गलत हो रहा है. मीडियम क्लास के लोग काफी परेशान हो गए है. दो साल के पहले जो रेट थे अब डबल हो गए है सोचो क्या कमाएंगे क्या खाएंगे.



 

रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से जनता परेशान

बहरहाल बढ़ती गर्मी और उसपर रोज पेट्रोल डीजल के दामो के बढने से आम जनता काफी परेशान नजर आ रही है. हर किसी की यही मांग है कि पेट्रोल-डीजल के दाम घटने चाहिए.

 

ये भी पढ़ें