Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत से सरकार बना ली है. 'एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी' की टैगलाइन देने वाली बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को एडजस्ट करना भी शुरू कर दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया, तो वहीं गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बना दिया गया. साथ ही तमाम बड़े नेता अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं, जिनके नाम के आगे कोई बड़ा पद लिखा जाना बाकी है.


इंदौर की बात करें तो इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा एक से मैदान में उतारा था और विजयवर्गीय उस पर खरे भी उतरे. विजयवर्गीय करीब 57000 मतों की लीड से विजयी भी हुए. इतनी बड़ी लीड हासिल करने और एक राष्ट्रीय नेता का कद होने के नाते कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय खुद भी इस बात को कह चुके थे कि पार्टी ने अगर उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा है तो कोई बड़ा पद उनको मिलने वाला है. 


लोगों ने लगाई थी सीएम बनने की उम्मीद
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ गई थी कि अब कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. साथ ही अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय की नजदीकियां सभी को मालूम है, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में क्या चल रहा था इस बात की भनक किसी को भी नहीं लगी. ऐसे में तमाम बड़े नामों को दरकिनार करते हुए डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया. जानकारों का कहना है कि यह लोकसभा चुनाव की तैयारी है और उत्तर प्रदेश और बिहार में यादव समाज को साधने के लिए मोहन यादव को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया गया है, लेकिन हम आपको बता दें कि बात चाहे कुछ भी हो पर इंदौर के लोग निराश हैं. 


इंदौर के लोगों में दिखी निराशा
दरअसल ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा लोगों के सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट बताते हैं. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट में कैलाश विजयवर्गीय का फोटो लगाकर शक्स ने लिखा कि 'हर बार कैलाश के साथ ही क्यों छल हुआ अमृत पान सब ने किया विषपान कैलाश ने, हर आदेश का पालन किया चरित्र पर दाग भी खाया. सत्ता भोगी औरों ने और वनवास कैलाश ने पाया. क्या गुनाह इंदौर ने किया जो हर बार धोखा मिला सब कुछ न्योछावर करता रहा क्या पाया इंदौर ने. मोदी जी ये भी तो मजदूर का बेटा है जमीन से उठा कर पार्टी को शहर में शीर्ष पर लाया है. इसने भी तो अपना खून बहाया है फिर इनके हिस्से में विष क्यों आया.'


हालांकि, इंदौर के सियासी हल्का में चर्चा तो यह भी है कि कैलाश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश का भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. फिलहाल इसमें आगे क्या होगा यह किसी को नहीं पता, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही चौंकाने वाले फैसले लेती आ रही है.


ये भी पढ़ें: MP News: परासिया के कांग्रेस एमएलए की बहू ने फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस ने कमरे को किया सील