Indore News: मध्य प्रदेश में इंदौर के नजदीक नैनोद गांव में तेंदुए की हलचल बढ़ गई है, जिसे दो अलग-अलग सीसीटीवी के जरिये ट्रेस भी किया गया है. अन्य लोगों को भी यह तेंदुआ हलचल करते हुए दिख रहा है. तेंदुए की मूवमेंट से लोगों में दहशत हैं. गुरुवार (25 जनवरी) को भी तेंदुआ गांव वालों को नजर आया. इसके अलावा जो स्थानीय टाउनशिप है उसके आसपास भी तेंदुए की हलचल दिखाई दी. ऐसे में अब वन विभाग की पूरी टीम ने नैनोद गांव की नाकाबंदी कर दी है और तेंदुए की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. जिससे तेंदुए को पकड़ा जा सके.
इंदौर में 7 दिनों से एक तेंदुए की मौजूदगी ने वन विभाग और गांव के लोगों के परेशानी पर बल डालने का काम किया है. यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से सुपर कॉरिडोर और टीसीएस इन्फोसिस के आसपास नजर आ रहा था. इसके बाद इसकी मूवमेंट बढ़ी हैं, यह नैनोद गांव के आसपास इसकी मूवमेंट बढ़ी है. यहां इसने गाय को अपना शिकार बनाया, इसके बाद तेंदुए की मूवमेंट पता नहीं चल सका. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को ट्रेस कर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई तेंदुए की मूवमेंट
फिलहाल तेंदुए वन विभाग के अमले के पहुंच से दूर है. कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें तेंदुआ नजर नहीं आया है. वहीं एक दिन पहले यानी बुधवार (24 जनवरी) को सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की मूवमेंट कैद हुई हुई थी. इसके बाद तेंदुए ने एक गाय को शिकार बनाया. वहीं आज सुबह भी तेंदुए की हलचल इस क्षेत्र में नजर आई है.
तेंदुए की मूवमेंट से दहशत
इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वह लगातार वन विभाग की टीम के संपर्क में हैं और पूरा वन विभाग का अमला तेंदुए को पकड़ने में लगा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी. तेंदुए की मूवमेंट की वजह से आसपास के रिहायशी इलाकों के लोग डरे हुए हैं और कहीं भी आने-जाने से बच रहे हैं. रात में तेंदुए की हलचल बढ़ जाने से लोग घर के बाहर निकलने से बचते हैं.
ये भी पढ़ें: