Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लिफ्ट रोकने से आठ लोग फंस गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि घटना के समय बिल्डिंग में सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ लिफ्ट मैन भी नहीं था.


इंदौर की स्कीम नंबर 140 में बनी एग्जॉटिक सनशाइन हाई राइज बिल्डिंग के दसवें माले से आठ लोग लिफ्ट के जरिए ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए निकले. लिफ्ट अचानक पांचवें फ्लोर पर बंद हो गई. इसके बाद सभी लोग काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहे. 


लिफ्ट से लोगों ने रिश्तेदारों को की कॉल


इस बात की जानकारी जब मोबाइल के जरिए बड़ी मुश्किल से लिफ्ट में फंसे लोगों ने अपने रिश्तेदारों को दी, तब जाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. लोगों ने बड़ी मुश्किल से छोटी सी जगह से सभी लोगों को पकड़कर लिफ्ट के बाहर निकाला. 


लोगों ने बताया कि लिफ्ट दसवीं मंजिल से जैसे ही चलकर पांचवी मंजिल पर पहुंची, वैसे ही अचानक रुक गई. कुछ देर के लिए लिफ्ट में मौजूद लोगों को लगा कि बिजली गुल होने की वजह से कुछ तकनीकी फॉल्ट हुआ है, लेकिन जब काफी देर तक लिफ्ट नहीं चली तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों को मदद के लिए बुलवाया. 


लिफ्ट में मौजूद हैं सेफ्टी गाइडलाइन्स


इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में सुरक्षा इंतजाम को लेकर जांच कराई जाएगी. इंदौर की सभी लंबी इमारतों में लिफ्ट को लेकर भी सुरक्षा गाइडलाइन्स लागू हैं.



जमीन के दाम बढ़ने से हाई राइज बिल्डिंग का चलन
इंदौर में जमीनों के भाव आसमान पर पहुंच जाने की वजह से मध्यमवर्गीय परिवार के लिए मल्टीलेवल बिल्डिंग्स में आवास लेना सबसे सुविधाजनक साधन है. वर्तमान समय में तो हाई प्रोफाइल लोग भी इंदौर की हाई राइज बिल्डिंग में रह रहे हैं. जिस बिल्डिंग में लिफ्ट रुकने की घटना हुई, वहां पर दो लिफ्ट आस पास लगी हुई थीं. घटना के समय लिफ्ट मैन मौजूद नहीं था.


यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल