Indore News: बीजेपी में जाने के बाद भी अक्षय कांति बम की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इंदौर कोर्ट से अक्षय कांति बम की जमानत रद्द करने की अपील की गई है. धारा 307 को जुड़वाने वाले जमीन मालिक के आवेदन पर आज (शुक्रवार) कोर्ट सुनवाई करने वाली थी.


न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि नितेश श्रीवास्तव ने 10 मई को अक्षय कांति बम सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. तारीख मिलने के बावजूद अक्षय कांति बम दोपहर 1:30 बजे तक कोर्ट में पेश नहीं हुए. अक्षय कांति बम के खिलाफ अदालत धारा 307 और 436 मामले की सुनवाई कर रही है. 


17 साल पुराने मामले में धारा 307 लगवाने वाले जमीन मालिक ने अक्षय कांति बम की जमानत रद्द करने की मांग की है. आगजनी की धारा 436 के मामले में भी अदालत सुनवाई करेगी. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि नितेश श्रीवास्तव ने अक्षय कांति बम सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. अक्षय कांति बम दोपहर 1:30 बजे तक कोर्ट में पेश नहीं हुए. फरियादी के बयानों को धारा 161 का आधार बनाते हुए खजराना टीआई से मामले की केस डायरी पेश करने के कोर्ट ने निर्देश भी दिए. धारा 428 में अभियुक्तों की अभिरक्षा की अवधि का प्रमाण पत्र भी केस में अटैच करने के लिए कहा गया है.


अक्षय कांति बम की जमानत रद्दे करने की मांग


आपको बता दें साल 2004 में अक्षय कांति बम के परिवार ने लॉ कॉलेज प्रेस कांप्लेक्स के शनिवार दर्पण में शुरू किया था. अक्षय कांति लॉ कॉलेज में आया जाया करते थे. आरोप है कि खजराना में युनूस पटेल की जमीन अक्षय कांति बम ने लेने की कोशिश की. आरोप है कि उन्होंने युनूस पटेल से रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा. आश्वासन दिया गया कि बैंक में रजिस्ट्री रखने के बाद मिलने वाला पैसा आपको मिल जायेगा. अक्षय कांति बम के कहने पर युनूस पटेल ने जमीन की रजिस्ट्री कर दी. बाद में अक्षय कांति बम ने जमीन का नामांतरण अपने नाम कर लिया. युनूस पटेल ने पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. युनूस पटेल का कहना है मामले में अन्य अदालतों से भी हमारे पक्ष में फैसला आ चुका है.


'माफिया- गुंडे दबाव बनाने की कर रहे कोशिश'


अक्षय कांति बम ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हैं. उनका कहना है कि मुझ पर लगाया गया आरोप राजनीति से प्रेरित होकर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा केस वर्षों पुराना है. अक्षय कांति बम के मुताबिक फाइल से केस को जबरदस्ती निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं स्वच्छ राजनीति करने आया हूं और स्वच्छ राजनीति करने के दौरान कुछ कतिपय माफिया और गुंडे मुझ पर बेवजह प्रेशर बनाना चाहते हैं. अक्षय कांति बम कहते हैं कि साजिशकर्ताओं का इतिहास सभी को पता है. 


कांग्रेस आज इंदौर में निकालेगी NOTA के समर्थन में रैली, दिग्विजय सिंह करेंगे अगुवाई