Indore News: मध्य प्रदेश में नकली डीजल का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में इंदौर में नकली डीजल बेचने की खबर सामने आई है. इस मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. दरअसल, इंदौर जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि इंदौर में नकली डीजल सप्लाई किया जा रहा है, इस पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि इंदौर के तीन इमली चौराहे के पेट्रोल पंप पर छापा मार कर नकली डीजल बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में यहां से नकली डीजल बेचे जाने का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर यतींद्र मिश्र ने बताया, "साल 2013 में किसान पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी अवैध रूप से पेट्रोल पंप संचालक यहां से डीजल सप्लाई कर रहा था. जब छापा मारा गया तो पंप पर 15000 लीटर डीजल स्टॉक में पाया गया है." उन्होंने बताया कि इस पेट्रोल पंप पर काफी लंबे समय से नकली डीजल बेचा जा रहा था.
'10 से 15 रुपये सस्ता बिक रहा था डीजल'
जानकारी सामने आई है कि इस नकली डीजल को केमिकल के जरिए बनाया जाता था, केमिकल मिलाने के बाद यह असली डीजल जैसा नजर आता था. इस मामले में विभाग ने आगे की कार्रवाई करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं पीथमपुर से इस टैंकर की सप्लाई होती थी, यानी नकली डीजल पीथमपुर में बनाया जाता था और वहां से टैंकर के जरिए इंदौर लाया जाता था. फिलहाल इस पंप पर 15 रुपये प्रति लीटर सस्ता डीजल बेचा किया जा रहा था.
यतींद्र मिश्र ने बताया कि यह पंप काफी समय से बंद पड़ा था, जहां पर 10 से 15 रुपये सस्ता डीजल बिक रहा था. इतना सस्ता डीजल बिकने पर लोगों को शक हुआ और इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की गई. इस मामले में बताया जा रहा है कि यहां से लग्जरी बस संचालक अपनी बसों में डीजल भरवाते हैं. यह वह बसे हैं जो इंदौर से लंबे रूट पर चलती हैं और जिनमें हजारों रुपये का रोजाना डीजल डाला जाता है.
'पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'
पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है कि इस पंप को सील किया गया है, इससे पहले भी इस पंप के खिलाफ कई बार कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि यहां से नकली डीजल बनने का सिलसिला नहीं थम रहा है. लोगों की शिकायत के बाद इस पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की गई है. नकली डीजल बेचने वाले पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई को लेकर इंदौर कलेक्टर ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे यह दूसरे लोगों के लिए नजीर बन सके.
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस के पूर्व सांसद का कमलनाथ पर गंभीर आरोप, कहा- 'बीजेपी से सौदेबाजी कर हमेशा...'