मानसून में इन पिकनिक स्पॉट का नहीं उठा सकेंगे लुत्फ, इंदौर कलेक्टर ने एंट्री किया बैन, जानें वजह
Indore News: मानसून में खूबसूरत पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में सैलानी इंदौर के आसपास पहुंचते हैं. अब जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर एंट्री को बैन कर दिया है.
MP News: इंदौर के आसपास स्थित वाटर फॉल्स और पिकनिक स्पॉट्स का लुत्फ पर्यटक नहीं उठा सकेंगे. जिला प्रशासन ने मानसून सीजन में सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर पिकनिक स्पॉट्स और वाटर फाल्स में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है.
कलेक्टर आशीष सिंह ने आज मंगलवार को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था की ड्यूटी संभाल रहे अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस कर्मियों, सुरक्षा के लिए नियुक्त कर्मचारियों को छूट रहेगी.
आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. महू तहसील क्षेत्रों में तिंछा फॉल, चोरल फॉल, चोरल डैम, सीतलामाता फॉल, कजलीगढ, मेहन्दी कुण्ड, जामन्या कुण्ड सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ और बढ़ जाती है.
पिकनिक स्पॉट्स और वाटर फाल्स में आम लोगों की एंट्री बैन
कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर नो एंट्री का बोर्ड लगाने के आदेश दिये. संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत या मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद की तरफ से सूचना बोर्ड भी लगाये जायेंगे. निर्देश दिये गये हैं कि आवश्यकतानुसार डेंजर जोन की सीमाएं भी निर्धारित की जाये. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी आदेश का पालन सुनिश्चित करायेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
'मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम', बजट पर बोले MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा