Indore NRI Conference: प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें एक तस्वीर आकर्षण का केंद्र हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) है की, जिसे इंदौर के एक 72 वर्षीय नेल आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया है. दरअसल 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले प्रवसियों के लिए इंदौर के इतिहास को दर्शाती डिजिटल एग्जीबिशन लगाई गई, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर अवलोकन करने वाले है.


वहीं एग्जीबिशन में प्रधानमंत्री की उनके कद के अनुसार एक तस्वीर भी लगाई गई है. इसे इंदौर के ही 72 वर्षीय नेल (कील) आर्टिस्ट शफीक हासमी द्वारा बनाया गया है, जो प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.


साढ़े पांच हजार कील से तैयार हुई तस्वीर


वहीं आर्टिस्ट शफीक हाशमी ने बताया कि इस तस्वीर को करीब साढ़े पांच हजार कील से बनाया गया है. इसका वजन करीब 20 किलो है, इसे बनाने के लिए स्पेशल कील तैयार की गई है, जिसे बाजार से खरीद कर उस पर मुंबई से पॉलिश कराई गई. ताकि उस पर किसी प्रकार की खराबी या जंग न लग सके. इतनी बड़ी तस्वीर बनाने में करीब 15 दिन लगते हैं, लेकिन इस तस्वीर को महज  05 दिनों में तैयार किया गया है, जिसे बनाने में सुबह शाम एक कर दी.


बस यही इरादा था कि इस तस्वीर को इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लगने वाली एग्जीबिशन में लगाया जाए. उस पर देश के प्रधानमंत्री की नजर पड़ जाए, जिससे उनके द्वारा तस्वीर बनाई जाने का मकसद पूरा हो सके.


सुर्खियों में आए आर्टिस्ट 


वहीं आर्टिस्ट द्वारा बताया गया कि वो इंदौर के डेली कॉलेज में पहले एडमिन के रूप में पदस्थ थे. उसके बाद वह रिटायरमेंट के दौरान अपनी बेटी से मिलने के लिए विदेश यात्रा पर गए थे. उसी दरमियान उन्होंने वहां पर विभिन्न तरह की आर्ट एग्जीबिशन देखी, जिससे वह इंस्पायर हुए. उसके बाद खुद ने भी यह दृढ़ संकल्प लिया कि वह भी कुछ अनोखा करें. चूंकि पहले से वह पेंटिंग में रुचि रखते थे, तो उसी क्रम में उन्होंने नेल (कील) आर्ट की तरफ रुख किया.


उसके बाद उन्होंने कई तरह के आर्ट बनाए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेल आर्ट बनाया वह काफी सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं नेल आर्टिस्ट शफीक हाशमी का यह भी कहना है कि यदि प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होती है, तो उनके द्वारा एक छोटा प्रधानमंत्री नेल आर्ट पोट्रेट बनाया हुआ है. उसे वह उन्हें देना चाहेंगे.


72 वर्षीय शफीक हाशमी का कहना है कि उनकी यह उम्र भी समाज के लिए एक उदहारण साबित हो सके. उन्होंने कहा कि इस उम्र में भी आदमी काम कर सकता है. 


Indore News: मध्य प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ऐसे हवा निकालने में जुटी कांग्रेस