PNB में फिल्मी अंदाज में लूट, फायरिंग कर कैशियर से मांगे पैसे, CCTV में कैद हुआ लुटेरा
Indore PNB Bank Robbery: इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े सात लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
MP Indore Bank Loot: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बैंक से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक को फिल्मी अंदाज में लूट का शिकार बनाया. एक बदमाश ने बैंक के अंदर फायरिंद की और कैशियर से बंदूक की नोक पर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना मंगलवार को पीएनबी की विजय नगर शाखा में हुई. सड़क के दूसरी तरफ लगे सीसीटीवी में बैंक में बंदूक लेकर घुसे शख्स की तस्वीर कैद हो गई है. लूट की वारदात को अंजाम देने वाला रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है कि जिसके घर से पुलिस ने चार लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब घटना पूरी घटना हुई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि रेनकोट पहने हुए एक संदिग्ध बैंक के सामने अपनी बाइक खड़ा करता है. इसके बाद 4 बजकर 36 मिनट पर वो बंदूक लेकर बैंक में घुसता है. पुलिस के अनुसार, घटना के समय शाखा में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. बैंक में घुसने के बाद बदमाश ने हवा में फायरिंग की. इससे बैंक कर्मचारी और वहां मौजूद ग्राहक सहम गए.
इस बीच बदमाशों ने कैशियर से पैसे मांगे और मौके से फरार हो गए. घटना के समय कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे लूट की वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को मदद मिली. पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना के दौरान लुटेरे का एक साथी बैंक के बाहर उसका इंतजार कर रहा था. लूट के बाद दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए.
घटना की जांच जारी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा और डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर राजेश दंडोतिया ने कहा है कि मामले को लेकर बैंक और आसपास के इलाकों के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. वहीं घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गवाहों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में 14 जुलाई से 9 अगस्त तक इन रास्तों पर लगेगा ब्रेक, जानें- वैकल्पिक रूट