Indore Police Action Plan against Crime: इंदौर पुलिस कमिश्नर के जरिए महिला से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. एक्शन प्लान के तहत महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्कूल और कॉलेज खुल चुके हैं. लिहाजा, हर शैक्षणिक संस्थाओं में एक एक टीम महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी. दरअसल, इंदौर शहर में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार महिला अपराध को रोकने के लिए निर्भया टीम गठित की जा रही है.


पुलिस की निर्भया टीम महिला अपराध पर लगाएगी लगाम


महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में मार्शल आर्ट्स, व्यायाम, योगा के गुर सिखाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूल और कॉलेज खोले गए थे, लेकिन अब मामलों में कमी होने पर पूरी क्षमता के साथ स्कूल और कॉलेज खोल दिये गए हैं. ट्रेनिंग लेने वाली महिलाएं स्कूल, कॉलेजों के बाहर 25- 25 की संख्या में टोली बनाकर मनचलों को पकड़ेंगी.


छात्राओं को दी गई व्हीसिल


इस तरह महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा. पिछले दिनों कॉलेज के बाहर से एक मनचले को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी अंग प्रदर्शन कर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल पहुंचा दिया. इस तरह की घटना रोकने के लिए पुलिस ने निर्भया टीम का गठन किया है. छात्राओं को सीटी (व्हीसिल) दी गई है ताकि अनहोनी पर तुरंत टीम को आगाह कर सकें. देखने वाली बात होगी कि पुलिस की निर्भया टीम छात्राओं की सुरक्षा में कितनी कारगर साबित होती है.


NCP ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- MVA के सहयोगी महाराष्ट्र पर शासन करते रहेंगे, केंद्र से भी हटाएंगे


Punjab में Pakistan की ड्रोन वाली साजिश नाकाम, 5 किलो RDX समेत बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान बरामद