MP Crime News: सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसा कर पैसे ऐंठने वाला धरा गया, इस बात का देता था झांसा
MP News: मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी आनंद रॉय ने बताया की पश्चिम बंगाल निवासी मोहसिन से पूछताछ में उसके मोबाइल में कई महिलाओं के नंबर और कई महिलाओं के खातों से पैसे उगाहने के सबूत मिले हैं.
![MP Crime News: सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसा कर पैसे ऐंठने वाला धरा गया, इस बात का देता था झांसा Indore Police arrest an accused of cheating women for friendship on Social Media ANN MP Crime News: सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसा कर पैसे ऐंठने वाला धरा गया, इस बात का देता था झांसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/cdfaa6319f523a1c44f2f9e84cf428d61676943557583271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: भंवरकुआं थाना पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर शादी का झांसा देता है और लाखों रुपए ऐंठ लेता है.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के कई महिलाओं से संबंध हैं और वह उनसे पैसे वसूल चुका है.
किसने दर्ज कराई थी शिकायत
भंवरकुआं थाने के जांच अधिकारी आनंद रॉय ने बताया की पुलिस को एक केरल निवासी कारोबारी श्रीनिवास राव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी का पता नहीं चल रहा है.इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.जांच में पुलिस को पता चला कि गुमशुदा महिला के खाते से दिल्ली रुपए ट्रांसफर हुए हैं.इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की तो गुमशुदा महिला से बातचीत करने वाला व्यक्ति मोहसिन निकला है.मोहसिन ने ही गुमशुदा महिला के खाते से पैसे ट्रांसफर करवाए थे.पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है.
कहां का रहने वाला है आरोपी
जांच अधिकारी आनंद रॉय ने यह भी बताया की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गए आरोपी मोहसिन दफादार निवासी पश्चिम बंगाल से पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई तो उसके मोबाइल में कई महिलाओं के नंबर मिले. कई महिलाओं के खातों से उसके खाते में पैसों का ट्रांजैक्शन भी मिला है.इससे पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी महिलाओं से धोखाधड़ी कर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेता है.वही इस मामले में भी आरोपी ने महिला से नाम बदलकर पहले दोस्ती की,उसके बाद महिला को झांसे में लेकर दिल्ली बुला लिया था.
फिलहाल आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.इस दौरान मोहसिन से जांच में उसके कई महिलाओं से कनेक्शन के खुलासे हुए हैं.वह नाम बदलकर सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती करता है.
ये भी पढ़ें
Katni Hospital Fire: कटनी जिला अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, जल्द पाया गया काबू, 60 बच्चे थे मौजूद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)