Indore News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार, इतनी चेन हुईं बरामद
MP News: सतीश के पास से पुलिस ने सोने की दो चैन बरामद की है. इन चेन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस सतीश से पूछताछ कर रही है.
इंदौर: एक ओर इंदौर में पुलिस कमिश्नरी की व्यवस्था लागू होने के बाद बदमाशों में पुलिस का भय और अपराधों नियंत्रण का दावा किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. एक नकाबपोश बदमाश 44 साल की एक महिला के गले से एक लाख से अधिक कीमत की सोने की चेन लेकर फरार हो गया. एरोड्रम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस बदमाश को सोने की दो चेन के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
एसीपी राजीव सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता कर शनिवार दोपहर खुलासा किया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पैदल जा रही महिला से एक नकाबपोश बदमाश द्वारा पीछे से आकर एक लाख रुपये से अधिक की सोने की चीन छीन कर फरार हो गया था. इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान फुटेज में एक नकाबपोश दिखाई दिया. इसे क्षेत्र में वीडियो को दिखा कर पहचान की गई तो रहवासियों ने पहचाना कि यह तो इसी इलाके में रहने वाला सतीश है. इसके बाद पुलिस ने सतीश चौरसिया को क्षेत्र के लोगों की मदद से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी उसने पहले भी इसी तरह से चैन स्नेचिंग की वारदात करना कुबूल कर लिया.
सतीश के पास से पुलिस ने सोने की दो चैन बरामद की है. इन चेन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस सतीश से पूछताछ कर रही है. उसे उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ और मामलों की जानकारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें
MP News: जबलपुर,निजामुद्दीन और रीवा से आज चलेंगीं परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, यहां जाने पूरा टाइम टेबल