MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर की भवरकुआं पुलिस ने एक रेस्टोरेंट संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. इस पूरी घटना को लेकर एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे ने भवरकुआं थाना पुलिस को रेस्टोरेंट्स संचालक अक्षय सिंह जादौन के दोस्त ने शिकायत दर्ज करवाई थी. वह अपने साथी चंबल रेस्टोरेंट के संचालक अक्षय सिंह यादव के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान प्रतीक्षा शराब दुकान के सामने सड़क पर पांच से छह बदमाश अपनी मोटरसाइकिल केटीएम और इनोवा कार से आएं और केटीएम पर बैठे बदमाशों ने फरियादी की. गाड़ी की चाबी निकाल कर अक्षत सिंह जादौन के पेट पर चाकू और पिस्टल अड़ा कर बोला कि तू इनोवा कार में बैठ नहीं तो यही निपटा देंगे. 


फिर बदमाश अक्षय सिंह को जबरदस्ती इनोवा कार में बैठा कर बोले कि अक्षय को जिंदा देखना है तो 2500000 रुपये की व्यवस्था कर लेना और हमारे द्वारा बताए स्थान ले आना. अगर पैसों की व्यवस्था नहीं हुई तो अक्षय के शरीर के 25 टुकड़े कर उसके घर भिजवा देंगे.जिसमें से दो लोग मोटरसाइकिल से और 4 लोग इनोवा कार से अक्षय को चाकू की नोक पर अपहरण कर ले गए. शिकायत की गंभीरता देखते हुए तत्काल भवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने पहले अपराध पंजीबद्ध करवाया. उसके बाद वरिष्ठ अधिकारी एसीपी दीशेष अग्रवाल और एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सक्रिय किया गया. अपहरण किए गए अक्षय सिंह और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की गई.


पुलिस ने सबसे पहले फरियादी द्वारा बताए हुलिए के आधार पर इनोवा कार को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाशना शुरू किया. तब पुलिस एक सर्विस सेंटर तक पहुंची जहां वाहन को सर्विसिंग के लिए राम लखन रजक के सर्विसिंग सेंटर पर भेजा गया था. सर्विसिंग सेंटर से जानकारी निकाली कि आरोपी वरूण वाधवानी इनोवा को लेकर गया है. पीड़ित अक्षय सिंह जादौन को इनोवा कार में बैठा कर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे अमितेश नगर के पीजी हॉस्टल में ले जाया गया है.


इसके बाद बताए गए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राम लखन रजक, वरुण वाधवानी, विशाल यादव, ललित उर्फ लल्ला, सौरभ परमार, मनीष और मुख्य आरोपी भास्कर शर्मा के साथी राहुल सोलंकी, अविनाश कुमार और भास्कर शर्मा के पिता कृष्णकांत शर्मा को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं रेस्टोरेंट संचालक अक्षय को जब पुलिस ने देखा तो अर्धनग्न हालत में मिला और उसके शरीर पर चोट के निशान भी दिखे जिसे देख उसे हॉस्पिटल भिजवाकर इलाज करवाया गया. पुलिस ने अपहरण कर्ताओं के कब्जे से एक इनोवा कार, देसी पिस्टल और चाकू जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है.  


MP में कृषि विभाग पर बड़ा आरोप, कहा- किसानों के हक का सरसों का बीज चोरी कर रहे अधिकारी


Bhopal News: कॉलेज कैंपस में घुसे बाघ का नहीं मिला लोकेशन, प्रशासन की अपील- बेवजह बाहर न घुमे छात्र