Indore: भाई-बहनों की 'गांजा' गैंग, सोशल मीडिया पर बात कर ऐसे करते थे ड्रग्स सप्लाई, इंदौर पुलिस ने किया खुलासा
Ganja Smuggling Case: इंदौर पुलिस ने कॉलेज की छात्रा सहित तीन भाई-बहनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को श्री माया होटल के पीछे वाले मैदान में गांजा बिक्री की जानकारी मिली थी.
Ganja Smuggling Case in Indore: इंदौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कॉलेज की छात्रा सहित तीन भाई-बहनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों भाई-बहनों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. एमआईजी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि श्री माया होटल के पीछे वाले मैदान में दो युवती और एक युवक गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने सूचना पाकर तीनों को मौके से धर दबोचने की रणनीति बनाई. घेराबंदी के लिए पुलिस टीम को श्री माया होटल के पास भेजा गया. गांजा तस्करों को पुलिस के पहुंचने की भनक नहीं लगी.
छात्रा सहित तीन भाई-बहन गिरफ्तार
टीम में शामिल जवानों ने मौके पर घेराबंदी की. पुलिस को देखकर गांजा तस्करों ने भागने की कोशिश की. पुख्ता बंदोबस्त होने की वजह से गांजा तस्कर भाई-बहन पुलिस के फंदे में फंस गए. पुलिस ने गांजा तस्करों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान साढ़े 4 किलो गांजा मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
कॉलेज में भी गांजे की होती थी सप्लाई
एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निशा पिता तुलसीराम, दीपिका पिता तुलसी राम और उनके भाई राम को पकड़ा है. तीनों लंबे समय से पुड़िया बनाकर गांजा सप्लाई और बेचने का काम कर रहे थे. आरोपियों में एक युवती कॉलेज की छात्रा है. छात्रा कॉलेज में भी साथियों को गांजे की पुड़िया बनाकर बेचती थी. आरोपियों के कब्जे से साढ़े चार किलो गांजा मिला है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है. उम्मीद है कि पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
MP Weather: एमपी के लोगों को ठंड में गुजारने होंगे कुछ और दिन, इन शहरों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी