Madhya Pradesh News: इंदौर (Indore) ग्रामीण क्षेत्र की खुड़ैल थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर राहुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसपर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) के लिए दबाव बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी लगभग 25-30 लोगों को पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा था. इस बात की भनक लगते ही कुछ गांववाले मौके पर पहुंचे और विरोध कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस (Indore Police) ने केस दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि, धर्मांतरण का मामला इंदौर से सटे ग्रामीण थाना क्षेत्र खुड़ैल का है. मूलतः खंडवा का रहने वाला युवक राहुल बरगुंडा धर्मांतरण के प्रयास में वह अक्सर खुड़ैल और आसपास के गांवों में आता जाता रहता था. गुरूवार को भी वह खुड़ैल गांव के एक मकान में अपने परिचित के यहां पहुंचा था. उसने लगभग 25 से 30 गांव के लोगों को इकट्ठा करके ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए हिन्दू देवी देवताओं को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही और ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताया.
ईसाई धर्म अपनाने का दबाव
एसपी ने आगे बताया कि, अंत में उसने मौके पर जमा ग्रामीणों पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया. साथ ही ईसाई धर्म अपनाने पर प्रति परिवार एक लाख रूपये देने का भी लालच दिया जा रहा था. इसकी शिकायत खुड़ैल पुलिस से की गई थी. जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
धर्मांतरण की धाराओं में केस
बताया जा रहा है कि राहुल गांववालों से कह रहा था कि वे हिन्दू धर्म त्याग कर यीशु की शरण में आने को तैयार हो जायें. प्रभु यीशु ने आप सभी के लिए स्वर्ग से सीढ़ी भेजी है. आप सभी का ईसाई मिशनरी में स्वागत है. धर्म परिवर्तित कर यीशु की शरण में आने वाले हर परिवार को एक लाख रूपये दिए जायेगें. मिशनरी स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी देने की बात कही जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने धर्मांतरण की धाराओं में मामला दर्ज का आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी कई आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं.