सनसनीखेज: नाबालिग को अपने घर बुलाती थी महिला, फिर उसका रिश्तेदार करता था घिनौनी हरकत, दोनों गिरफ्तार
Indore News: इंदौर में नाबालिग के साथ रेप का मामला उजागर हुआ है. आरोप है कि वारदात में एक महिला साथ देती थी. शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है.
![सनसनीखेज: नाबालिग को अपने घर बुलाती थी महिला, फिर उसका रिश्तेदार करता था घिनौनी हरकत, दोनों गिरफ्तार Indore police arrested rape accused with minor girl accomplice with woman in crime ANN सनसनीखेज: नाबालिग को अपने घर बुलाती थी महिला, फिर उसका रिश्तेदार करता था घिनौनी हरकत, दोनों गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/80b612818b31dcba0ce5520b287b7573_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में हैवानियत की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि मासूम नाबालिग के साथ हैवान रेप करता रहा और उसका साथ एक महिला देती थी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मां ने मासूम के हाथ में रुपये देखे. मां के पूछने पर बेटी ने सारी हकीकत बता दी. खजराना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महिला और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी एक साल से बच्ची को निशाना बना रहा था.
जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली महिला अक्सर नाबालिग को अपने घर बुलाती थी. फिर उसका रिश्तेदार युवक घिनौनी हरकत को अंजाम देकर चला जाता था. महिला इसके एवज में नाबालिग कुछ रुपये थमा देती थी. लेकिन हाल ही में नाबालिग की मां ने जब उसके हाथ में करीब 200 रुपये देखे और पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की आखिर ये रुपये कहां से लाई है.
मां की पूछताछ में बच्ची ने सच्चाई बता दी, जिसे सुनकर पैरों तले की जमीन खिसक गई. बच्ची को लेकर मां सीधे थाने पहुंची और उनकी शिकायत पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ोसी महिला और आरोपी युवक दोनों को शिकंजे में ले लिया. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और अदालत के आदेश पर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
UP Elections: यूपी में 13 और 16 के बहाने बीजेपी और समाजवादी पार्टी की टू विंडो सिस्टम वाली लड़ाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)