Online Betting on IPL: इंदौर पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, इस तरह से चला रहे थे सट्टेबाजी का रैकेट
Indore Crime News: बाणगंगा थाना पुलिस ने बताया कि श्याम रिजेंसी में एक फ्लैट पर दबिश देकर रमेश शर्मा, हर्ष सिंह और संदीप को पकड़ा गया. ये लोग रविवार को हो रहे आईपीएल मैचों पर आनलाइन सट्टा लगवा रहे थे.
![Online Betting on IPL: इंदौर पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, इस तरह से चला रहे थे सट्टेबाजी का रैकेट Indore police arrested three bookies in Connection With running online betting racket ANN Online Betting on IPL: इंदौर पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, इस तरह से चला रहे थे सट्टेबाजी का रैकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/0e328602720b21e11a567ea6fd552ecd1682314082571271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: ऑनलाइन लाइन लेकर आईपीएल मैच का सट्टा संचालित करने के तीन आरोपियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उज्जैन के बड़े बुकी से लाइन लेकर किया जा रहा था सट्टा संचालित.इसमें उज्जैन के के सटोरिये शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और लाखों के सट्टे का हिसाब–किताब जब्त किया गया है. ये लोग उज्जैन के एक बड़े बुकी की लाइन लेकर यहां ई-आईडी बांटकर सट्टा चला रहे थे.
पुलिस आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
दरअसल पुलिस आयुक्त ने इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ,सट्टा और अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने के आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं. उसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बाणगंगा इलाके की श्याम रिजेंसी में किराए का फ्लैट लेकर आईपीएल के सट्टे की लाइन लेकर सट्टा संचालित किया जा रहा था.इस सूचना पर पुलिस ने वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.उनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और लाखों के सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों में से दो सट्टेबाज उज्जैन के निवासी हैं.
क्या जानकारी दी है पुलिस ने
बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया की बाणगंगा थाना पुलिस और क्राईम ब्रांच ने श्याम रिजेंसी में एक फ्लैट पर दबिश दी. इस दौरान वहां से रमेश शर्मा, हर्ष सिंह निवासी उज्जैन और उनके इंदौर के साथी संदीप को रंगेहाथों सट्टा संचालित करते पकड़ा गया. ये लोग रविवार को हो रहे आईपीएल मैचों पर आनलाइन सट्टा लगवा रहे थे. पूछताछ में रमेश और हर्ष ने बताया वे उज्जैन के एक बड़े बुकी की लाइन लेकर यहां ई-आईडी बांटकर सट्टा चला रहे थे.इनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और लाखों के सट्टे का हिसाब–किताब जब्त किया गया है.इसके आधार पर थाना बाणगंगा में आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही इंदौर शहर में मैचों को लेकर सटोरियों की ओर से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है.इसे लेकर इंदौर पुलिस इससे पहले भी कार्रवाई कर सट्टा कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेज भी चुकी है.इसके बावजूद सट्टे की खबरें आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)