Indore Crime: एक्सीडेंट की आड़ में लूटपाट करनेवालों की जमकर धुनाई, नशे के लिए चाकू की नोंक पर करते थे लूट
इंदौर पुलिस ने चाकू की नोक पर लूटपाट करनेवाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदाता करते थे. व्यापारी से लूट की कोशिश के दौरान लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.
Indore Crime News: इंदौर में लुटेरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. व्यापारी क्रेटा कार से अपने घर जा रहा था. अचानक तीन बाइक पर सवार युवकों ने व्यापारी की क्रेटा कार को आगे से घेर लिया. उन्होंने कार से बाइक में टक्कर लगने का बहाना बनाकर व्यापारी को बाहर आने के लिए कहा. कार से बाहर निकले व्यापारी को बदमाशों ने घेर लिया और पांच हजार रुपए की मांग की. मांग का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू निकाल लिए.
तीन लुटेरों की पिटाई का वीडियो आया सामने
जान मारने की धमकी देकर उन्होंने व्यापारी से रुपए की मांग की. दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. रुपए मांगे जाने की बात सुनकर लोगों ने तीनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. भंवरकुआ थाना के जांच अधिकारी मधुकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. आरोपी इरशाद खान और माश कुरैशी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.
दुर्घटना का बहाना बनाकर देते लूट को अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया करते थे. मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों की पिटाई की है. आरोपियों के पास से एक चाकू ओर एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से अन्य घटनाओं की जानकारी ले रही है. पूछताछ के बाद कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. बदमाश एक्सीडेंट का बहाना बनाकर कार चालक से रुपए लूटने की फिराक में थे. व्यापारी के विरोध करने पर उन्होंने चाकू दिखाकर रुपयों की मांग की.