Murder Case in Indore: इंदौर में शादी समारोह का माहौल उस वक्त अफरा तफरी में बदल गया जब दूल्हे पक्ष के तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की चाकुओं से हत्या कर दी. वारदात का कारण मामेरा की रस्म में महिलाओं के साथ नाचने गाने को मना करना था. घटना इंदौर से सटे खुड़ैल थाना क्षेत्र के दुधिया की है. महेश रावल नाम के व्यक्ति की दो बेटियों की शादी समारोह में मामेरा का रस्म चल रहा था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद भोजन की व्यवस्था थी. उसी समय महिलाओं का नाच गाने का आयोजन शुरू हो गया.


मायरा की रस्म में महिलाओं संग नाच गाने को मना करना पड़ा महंगा


दूल्हे पक्ष के तीन लोग भोला, विजय और राजा भी महिलाओं संग नाच गाना कर रहे थे. बताया जा रहा है कि भोला, राजा और विजय जबर्दस्ती महिलाओं के बीच में घुस कर नाच रहे थे. ये सब माजरा देख महेश रावल के साडू भाई मंशाराम ने तीनों को महिलाओं संग नाचने गाने से रोका. दुल्हन पक्ष का मना करना दूल्हे पक्ष के तीनों लोगों को नागवार गुजरा. दूल्हे पक्ष के भोला से मंशाराम का विवाद हो गया और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा.


Chhatarpur News: तीस साल छोटे प्रेमी संग भागी सात बच्चों की मां, परिवार वालों ने अब एसपी से लगाई ये गुहार


दूल्हे पक्ष के 3 लोगों ने दुल्हन पक्ष के व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला


भोला ने दोनों साथियों संग पहले तो मंशाराम के साथ मारपीट की. उसके बाद भोला, विजय, और राजा ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर मंशाराम को बुरी तरह घायल कर दिया. वारदात के बाद घायल मंशाराम को परिवार इंदौन्दौर के एमवायएच हॉस्पिटल इलाज के लिये गया. एसपी ग्रामीण भागवत सिंह विर्दे के अनुसार घायल की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह एमवायएच हॉस्पिटल में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. खुड़ैल पुलिस ने ह्त्या के तीन में से दो आरोपी विजय और राजा को गिरफ्तार कर लिया है. एक तीसरा फरार आरोपी भोला की तलाश शुरू कर दी गई है. 


MP News: कोर्ट बाबू की बेटी बनी सिविल जज, घर पहुंचने पर हुआ ढोल नगाड़ों से स्वागत, सफलता के लिए दिया यह मंत्र