Indore Crime News: इंदौर की सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वकील को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाले दो आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक नाबालिग बताया गया है. पुलिस की दोनों से पूछताछ जारी है. सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मेहरा के अनुसार मामला माह फरवरी का है. पुलिस ने वकील अनिल नायडू को धमकाने का मामला दर्ज किया था. वकील अनिल नायडू ने बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ संजय सेतु पुल पर धमकाने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि बदमाशों ने उदयपुर हत्याकांड जैसे गर्दन काटने की धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने अमन शहजाद निवासी साउथ तोड़ा और एक नाबालिग साथी को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
'सर तन से जुदा' धमकी मामले में दो गिरफ्तार
गैरतलब है कि बालीवुड किंग शाहरुख खान की पठान फिल्म (Shahrukh Khan Pathaan Movie) के रिलीज होने पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक (Prophet Muhammad Row) टिप्पणी की थी. आरोप है कि विरोध में निकाले गए प्रदर्शन के दौरान खजराना और सदर बाजार क्षेत्र में सर तन से जुदा और शहर को आग लगाने के नारे लगे गए थे. कथित वीडियो सामने आने के बाद खजराना और सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तारियां की थीं.
हिंदूवादियों के पैरोकार ने दर्ज कराया था केस
आरोपियों की जमानत अर्जी का अदालत में वकील अनिल नायडू ने विरोध किया था. एडवोकेट अनिल नायडू की आपत्ति के बाद अदालत ने सभी आरोपियों की जमानत नामंजूर कर दी. एडवोकेट अनिल नायडू विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक भी हैं. पीएफआई (PFI) की सक्रियता के बाद इंदौर कोर्ट में एडवोकेट नायडू हिंदूवादियों की ओर से पैरवी कर रहे हैं. नायडू ने लव जिहाद के मामलों में भी आरोपियों की जमानत पर आपत्ति जताई थी. आशंका जताई जा रही है कि मुखरता के कारण नायडू को सर तन से जुदा की धमकी मिली.