MP News: आपत्तिजनक वीडियो कॉल के जरिए लोगों से पैसे ऐंठता था गैंग, गिरोह से जुड़ा युवक राजस्थान से हुआ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के बाद लोगों को धमकाकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर यह एक्शन लिया है.
MP News: आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन हर व्यक्ति के इस्तेमाल करने का उद्देश्य और तरीका अलग-अलग है. कुछ लोग इसे अपने खाली समय को गुजारने के लिए उपयोग करते हैं तो कुछ लोग दूसरों का नुकसान करके अपने फायदे के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है जहां आपत्तिजनक वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है.
दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस ने पड़ोसी राजस्थान से सोमवार को आपत्तिजनक वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के बाद लोगों को धमकाकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरबाज जान (22) के रूप में हुई है.
फर्जी वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का मामला
अधिकारी ने बताया कि अरबाज को इंदौर के 55 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिसे आरोपी ने जाल में फंसाते हुए 31 हजार 800 रुपए की मांग की थी. पाराशर ने बताया कि अरबाज उस गिरोह से जुड़ा है जिसके सदस्य सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और इसके जरिए पुरुषों से ऑनलाइन दोस्ती कर उन्हें वीडियो कॉल करते हैं. उन्होंने बताया, ‘‘वीडियो कॉल के दौरान गिरोह के सदस्य एक महिला का पहले से तैयार आपत्तिजनक वीडियो चला देते हैं और इस कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं. कॉल के वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर जाल में फंसे लोगों से धन ऐंठा जाता है.’’
पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो मामले के आरोपी की तलाश शुरू की गई और आखिरकार उसे राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया. पाराशर ने बताया कि अरबाज के गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.