Human Trafficking Case: इंदौर की चंदननगर पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह महिलाओं को कैटरिंग का काम दिलाने के बहाने राजस्थान में बेच देता था. पकड़े गए तीन सदस्यों ने चौंकानेवाला खुलासा किया है. आरोपियों में उज्जैन की एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. आरोप है कि एक युवती को काम दिलाने का झांसा देकर राजस्थान में शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए में बेच दिया गया. आशंका है कि सभी आरोपी लड़कियों को बेचने वाले गिरोह से जुड़े हैं.
युवती को शादी के लिए ढाई लाख रुपए में बेचा
चन्दनगर थाना प्रभारी दिलीप पूरी के अनुसार युवती के माता-पिता ने 16 फरवरी को थाने में बेटी को भगाकर ले जाने और राजस्थान में बेच देने की शिकायत दर्ज कराई थी. माता-पिता की रिपोर्ट पर आरोपी अंकित पाटीदार, समरथ पाटीदार निवासी लवकुश विहार, महिला इंशु और राजस्थान में युवती से शादी करनेवाले पर भी धारा 370 में मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि युवती को पहले उज्जैन ले गया. काफी तलाश के बाद पता चला कि युवती को राजस्थान के बांसवाड़ा में अशोक पाटीदार से ढाई लाख रुपए में बेचकर शादी करवा दी गई.
Viral Video: चेन झपटकर हवा की रफ्तार से फरार हुए स्नेचर्स, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, देखें वीडियो
इंदौर पुलिस ने मानव तस्करी का किया भंडाफोड़
इंदौर पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस की मदद से युवती को ट्रैक किया. युवती घर आने के लिए राजी नहीं हुई लेकिन घटना सामने आने के बाद पुलिस ने अंकित और एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर चार लोगों पर मानव तस्करी की धारा लगाई है. पुलिस ने मानव तस्करों से जुड़े हुए लोगों को भी आरोपी बनाकर कार्रवाई करने की बात की है. कैटरिंग का काम कराने के बहाने युवती को राजस्थान में शादी करवाकर बेच आए एक युवक सहित गिरोह के चार लोगों पर चंदन नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है.